दिल्ली: ठीक से बाइक चलाने के लिए बुजुर्ग ने टोका तो लाठी-डंडों से प‍िटाई, तस्वीरें सीसीटीवी में कैद

खतरनाक ढंग से बाइक चला रहे दो युवकों को जब एक बुजुर्ग ने रोका तो युवकों को ने उन्हें इतना पीटा क‍ि उन्हें द‍िल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा.

Advertisement
लाठी-डंडों से बुजुर्ग को पीटा. लाठी-डंडों से बुजुर्ग को पीटा.

तनसीम हैदर

  • द‍िल्ली ,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • बुजुर्ग ने दो युवकों को टोका था
  • बुजुर्ग की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई

द‍िल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में एक बुजुर्ग ने दो युवकों को ठीक से बाइक चलाने के लिए टोका तो आरोपितों ने बुजुर्ग की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी.

पीड़ित बुजुर्ग के परिवार के लोगों ने बताया कि इस घटना से कुछ देर पहले ही आरोपितों ने पास में ही एक अन्य बुजुर्ग को भी पीटा था जिसका सीसीटीवी फुटेज लोगों को मिल गया है.

Advertisement

खतरनाक ढंग से बाइक चला रहे थे युवक 

जानकारी के अनुसार, 60 साल के श्रवण कुमार दक्षिणपुरी में रहते हैं और राज मिस्त्री का काम करते हैं. श्रवण कुमार के बेटे ने बताया कि रविवार शाम श्रवण काम से लौट रहे थे, तभी दक्षिणपुरी के पास उन्होंने देखा कि सामने से बाइक लहराते हुए दो युवक आ रहे थे. वे खतरनाक ढंग से बाइक चला रहे थे. उन्होंने युवकों को रोककर कहा कि वे ठीक से बाइक चलाएं वर्ना हादसा हो सकता है.  

बाइक सवार युवकों ने शराब पी रखी थी. वे श्रवण से बहस करने लगे और उन्हें पीटने लगे. आरोपितों ने बुजुर्ग को जमकर पीटा जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए. 

आरोप‍ियों ने दो अन्य लोगों को भी पीटा 

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे श्रवण के परिजनों ने उन्हें एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. श्रवण के परिजनों ने बताया कि इस घटना से थोड़ी देर पहले भी आरोपितों ने इलाके में दो और लोगों को भी पीटा था.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement