संपर्क क्रांति ट्रेन के AC कोच में वैज्ञानिक और उनकी पत्नी पर कर दी पेशाब, नशे में धुत युवक की करतूत

बुजुर्ग वैज्ञानिक और उनकी पत्नी के कई बार मना करने पर भी नशे में धुत युवक नहीं माना. जब दंपती ने शोर मचाया तो सूचना पर पहुंचे टीटीई ने युवक को पकड़ा और ट्रेन के झांसी स्टेशन पहुंचने पर युवक को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया.

Advertisement
हरपालपुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन. (फाइल फोटो) हरपालपुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन. (फाइल फोटो)

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर ,
  • 07 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

मानिकपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जा रही उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में एक शराबी युवक ने वैज्ञानिक समेत उनकी पत्नी पर पेशाब कर दिया. बुजुर्ग वैज्ञानिक और उनकी पत्नी के कई बार मना करने पर भी नशे में धुत युवक नहीं माना. जब दंपती ने शोर मचाया तो सूचना पर पहुंचे टीटीई ने युवक को पकड़ा और ट्रेन के झांसी स्टेशन पहुंचने पर युवक को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया.

Advertisement

दरअसल, बनारस हिंदू विवि से रिटायर्ड वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जीएन खरे अपनी पत्नी ऊषा खरे के साथ छतरपुर में अपने रिश्तेदार के घर श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इसके बाद दोनों छतरपुर से हरपालपुर स्टेशन पहुंचे. फिर हरपालपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रहे थे. गाड़ी संख्या 12447 उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रात 10:06 बजे खरे दंपती एसी कोच B-3 की लोअर बर्थ की सीट नंबर 57 और 60 पर यात्रा कर रहे थे. 

इसी कोच में साइड लोअर बर्थ की सीट नंबर-63 पर कुतुब बिहार साउथ वेस्ट नई दिल्ली निवासी रीतेश भी महोबा से हजरत निजामुद्दीन के लिए यात्रा कर रहा था. ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी कि नशे में धुत युवक रीतेश ने सीट से उतरकर बुजुर्ग दंपती पर पेशाब करनी शुरू कर दी. 

Advertisement

दंपती ने युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माना और दोनों की लोअर बर्थ पर पेशाब करता रहा. वैज्ञानिक दंपती ने शोर मचाया तो कोच में मौजूद अन्य यात्री भी जाग गए और टीटीई को सूचना दी गई. 

टीटीई बीएस खान ने मौके पर पहुंचकर झांसी रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी. ट्रेन के झांसी पहुंचने पर आरपीएफ ने युवक को उतार लिया. युवक के खिलाफ टीटीई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

उधर, जनसंपर्क अधिकारी झांसी रेल मंडल मनोज कुमार सिंह ने aajtak को फोन कॉल पर बताया कि वैज्ञानिक और उनकी पत्नी की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement