DRI का ऑपरेशन मोंटे कार्लो: 7 शहरों में छापा, पकड़ी की गईं विदेश से लाई गईं 6 लग्जरी गाड़ियां

दिल्ली में रहने वाले डिप्लोमेट जो अफ्रीकी देश से ताल्लुक रखते हैं, उनके नाम पर एक कार देश में लाई गई थी. डीआरआई को अब तक की जांच में पता चला है कि इस गैंग ने ऐसे करीब 20 कारों को डिप्लोमेटिक लोगों के नाम का इस्तेमाल करके देश में मंगाई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • डिप्लोमेट्स के नाम पर विदेशी कारों को इंपोर्ट करने का आरोप
  • इसके चलते करीब 204 परसेंट कस्टम ड्यूटी नहीं भरनी पड़ती थी
  • कस्टम ड्यूटी फ्री 20 कारों को मंगाया, CEO समेत 3 गिरफ्तार

मुंबई राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो डिप्लोमेट्स के नाम पर विदेशी कारों को इंपोर्ट कर भारत लाते थे जिसके चलते इन्हें करीब 204 परसेंट कस्टम ड्यूटी नहीं भरनी पड़ती थी.

डीआरआई को जब इस गैंग के बारे में पता चला तो उन्होंने ऑपरेशन मोंटे कार्लो (Operation monte carlo) लॉन्च किया और इन पर कड़ी निगाह रखनी शुरू की और जैसे ही एक कार मुंबई में पहुंची तो इस गैंग के सदस्यों ने ट्रांसपोर्ट व्हिकल पर लादकर उसे अंधेरी लाया, जहां राजस्व खुफिया निदेशालय ने इन्हें पकड़ा.

Advertisement

इनकी निशानदेही पर देशभर के 7 शहरों में ऑपरेशन चलाया गया और 6 गाड़ियां पकड़ ली गईं.

25 करोड़ रुपये कस्टम ड्यूटी की चोरी

जांच में पता चला कि दिल्ली में रहने वाले डिप्लोमेट जो अफ्रीकी देश से ताल्लुक रखते हैं, उनके नाम पर एक कार देश में लाई गई थी. डीआरआई को अब तक की जांच में पता चला है कि इस गैंग ने ऐसे करीब 20 कारों को डिप्लोमेटिक लोगों के नाम का इस्तेमाल करके देश में मंगाई है.

इसे भी क्लिक करें --- कोरोना की फर्जी रिपोर्ट लेकर देहरादून-मसूरी घूमने आए 13 पर्यटक गिरफ्तार 

आपको बता दें कि डिप्लोमेट्स और उनके परिवार के लोगों को भारत में इंपोर्ट करके लाए गए कार को कस्टम ड्यूटी नहीं भरनी पड़ती जो कि करीब 204 फीसदी है. इस तरीके का इस्तेमाल करने के चलते गिरोह के लोगों को मोटी रकम का फायदा होता था.

Advertisement

डीआरआई के मुताबिक अब तक इन आरोपियों ने करीब 25 करोड़ रुपये कस्टम ड्यूटी की चोरी की है. ये गिरोह पिछले 5 सालों से सक्रिय है, अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें गुरुग्राम के लग्जरी गाड़ियों की डीलिंग करने वाली कंपनी का सीईओ भी शामिल है.

फिलहाल DRI इस मामले की जांच कर रही है. इस रैकेट में कुछ और बड़े नामों के शामिल होने की आशंका जताई गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement