राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) देश में ड्रग्स की तस्कर करने वाले रैकेट का खुलासा किया है. DRI ने मुंबई एयरपोर्ट पर शरीर में ड्रग्स छिपाकर ड्रग्स ला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के शरीर से 77 कैप्सूल निकले हैं, जिनसे 1468 ग्राम कोकीन मिला है. जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विदेशी नागरिक के पास से 15 करोड़ रुपये का कोकीन जब्त किया है. आरोपी तस्करी के लिए कैप्सूल में छिपाकर कोकीन ला रहा था.
गुरुवार को एक अधिकारी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कैप्सूल में छिपाकर लगभग 15 करोड़ रुपये की कीमत की कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर DRI के अधिकारियों ने हाल ही में ड्रग्स ले जाने के संदेह में एयरपोर्ट पर आइवरी कोस्ट के नागरिक को रोका गया था.
आरोपी ने कबूला अपना गुनाह
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है कि उसने भारत में तस्करी करने के लिए ड्रग्स वाले कैप्सूल खाए थे. आरोपी को अदालत की परमिशन के बाद सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार और बुधवार के बीच 1468 ग्राम कोकीन वाले 77 कैप्सूल निकाले गए. एक तीव्र, यूफोरिया पैदा करने वाले ड्रग्स की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
aajtak.in