Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में इलाज कराने गई लड़की से क्लीनिक में रेप, पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार शाम को अपने क्लीनिक में 19 वर्षीय महिला मरीज से बलात्कार करने के आरोप में एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. इस वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एकत्र हो गए और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार शाम को अपने क्लीनिक में 19 वर्षीय महिला मरीज से बलात्कार करने के आरोप में एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. इस वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एकत्र हो गए और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लड़की बीमार थी. इसलिए अपने छोटे भाई के साथ क्लीनिक गई थी. वहां पहले उसे परेशान किया गया, फिर उसके बाद आरोपी डॉक्टर ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. 
इस दौरान पीड़िता के भाई ने विरोध किया, तो डॉक्टर ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद पीड़िता अपने भाई के साथ किसी तरह से वहां से भागकर घर पहुंची. वहां उसने परिजनों को आपबीती सुनाई.

सर्किल ऑफिसर (सीओ) रविशंकर ने रविवार को बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम गांव पहुंची और आरोपी डॉक्टर वीरपाल सहरावत के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए हैं. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

बताते चलें कि कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर में एक मौलवी को एक लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सर्किल ऑफिसर (सीओ) रूपाली राव ने बताया था कि पुलिस ने सद्दाम हुसैन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद उसे नई मंडी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. 

इससे पहले मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना के एक गांव में छह साल की लड़की की बलात्कार के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को पीड़िता के पड़ोसी ने अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

सर्किल ऑफिसर (सीओ) रामाशीष यादव ने बताया था कि मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पीड़ित लड़की के परिवार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी मनवीर (40) उनकी बेटी को टॉफी देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया. इसके बाद उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. वारदात के दौरान पीड़िता दर्द की वजह से चीखने लगी तो उसने उसका गला घोंट दिया. 

Advertisement

पीड़ित लड़की के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी मनवीर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. इसके बाद उसकी तलाश में पुलिस अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस को आरोपी के ठिकाने के बारे में पता चल गया. पुलिस टीम वहां पहुंची तो उसने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मार दी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement