Dholpur: शराबी ताऊ ने एक साल के भतीजे की पटक कर की हत्या, शव को रजाई में छुपाया

राजस्थान के धौलपुर में मानवता को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शराबी ताऊ ने अपने एक साल के भतीजे की जमीन पर पटक कर हत्या कर दी. जिसके बाद उसने बच्चे के शव को अपने चाचा के घर में रजाई में छुपा कर चला गया.

Advertisement
एक साल के बच्चे की जमीन पर पटक कर हत्या (फोटो आजतक) एक साल के बच्चे की जमीन पर पटक कर हत्या (फोटो आजतक)

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST
  • पुलिस ने आरोपी ताऊ को हिरासत में लिया
  • ताऊ ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया

राजस्थान के धौलपुर में मानवता को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शराबी ताऊ ने अपने एक साल के भतीजे की जमीन पर पटक कर हत्या कर दी. जिसके बाद उसने बच्चे के शव को अपने चाचा के घर में रजाई में छुपा कर चला गया. 

जानकारी के मुताबिक गांव कैथरी निवासी दिलीप वाल्मीकि का एक साल का बेटा अमित देर शाम अचानक घर से गायब हो गया. बच्चा जब लंबे समय तक परिजनों को दिखाई नहीं दिया तो हलचल हुई. परिजनों ने बच्चे को आसपास के मोहल्लों और गांव में तलाश किया. लेकिन बच्चा नहीं मिला. देर शाम बच्चा आरोपी के चाचा पप्पू के घर में रजाई में लिपटा हुआ मिला. मासूम का शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए. उनका रो रोकर बुरा हाल था. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. 

Advertisement

ताऊ ने शराब के नशे में हत्या की वारदात को अंजाम दिया

बच्चे के शव को लेकर पिता और अन्य परिजन स्थानीय पुलिस थाने पहुंचे. जहां पुलिस को घटना के बारे में बताया. पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपी ताऊ बनवारी पुत्र बेताल सिंह को हिरासत में ले लिया है. आरोपी ताऊ ने शराब के नशे में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस ने मृतक मासूम का शव कब्जे में लेकर स्थानीय सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. जिसका सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस उप अधीक्षक मुनेश कुमार ने बताया कि आरोपी ताऊ द्वारा एक साल के बच्चे की हत्या कर दी गई. उसने बच्चे को जमीन पर पटक कर मार दिया. शव मोर्चरी में भिजवाया गया हैं. रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़े

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement