संगठित अपराध के खिलाफ पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, कुख्यात गुरप्रीत सेखों गैंग के ये गुर्गे गिरफ्तार

संगठित अपराध के खिलाफ सक्रिय पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने कुख्यात गैंगस्टर गुरप्रीत सेखों गैंग के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी 5 फरवरी को बठिंडा के गांव भाई रूपा में ओवरसियर सिंह उर्फ ​​सतिंदर सिंह उर्फ ​​सत्ती की सनसनीखेज हत्या में शामिल थे.

Advertisement
संगठित अपराध के खिलाफ सक्रिय पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. संगठित अपराध के खिलाफ सक्रिय पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

संगठित अपराध के खिलाफ सक्रिय पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने कुख्यात गैंगस्टर गुरप्रीत सेखों गैंग के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी 5 फरवरी को बठिंडा के गांव भाई रूपा में ओवरसियर सिंह उर्फ ​​सतिंदर सिंह उर्फ ​​सत्ती की सनसनीखेज हत्या में शामिल थे. 

पंजाब के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है. उनके मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी, लवजीत शर्मा उर्फ ​​लवी, विनोद कुमार उर्फ ​​स्किल शर्मा और गगनदीप सिंह है.प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास है.

Advertisement

इनके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे कई आपराधिक केस दर्ज है. उनके पास से 32 बोर की 1 पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. डीजीपी ने कहा कि पुलिस इस क्राइम नेटवर्क को खत्म करने के लिए इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के लिए आगे की जांच कर रही है. 

बताते चलें कि पिछले महीने भी पंजाब पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया था. यह मॉड्यूल विदेश में बैठे कुख्यात आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा से जुड़ा हुआ था. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच तरणतारन में मुठभेड़ भी हुई थी.

यहां से पुलिस ने 2 हथगोले, दो अत्याधुनिक .30 बोर की पिस्तौल, गोला-बारूद और तीन मैगजीन बरामद की थी. डीजीपी गौरव यादव ने बताया था कि गिरफ्तार आरोपी अमेरिका में बैठे गुरदेव सिंह उर्फ जैसल चंबाल और कनाडा में स्थित सतबीर उर्फ सट्टा नौशहरा के इशारे पर काम कर रहे थे.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन के मुरादपुरा निवासी रोबिनजीत सिंह उर्फ ​​रोबिन, तरनतारन के उस्मान निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी, गुरदासपुर के कलानौर निवासी नवजोत सिंह उर्फ ​​नव और गुरदासपुर के घुमन कलां निवासी जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गा के रूप में हुई थी.

डीजीपी ने बताया था कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि जब्त किए गए हथगोले और हथियार जैसल चंबाल ने अपने अज्ञात सहयोगी के माध्यम से भेजे थे. आरोपी अपने आकाओं के निर्देश पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इनके खिलाफ कई संगीन केस दर्ज थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement