दिल्लीः पहले कत्ल के लिए ऑनलाइन मंगाए चाकू, फिर किया सरेआम मर्डर, वारदात CCTV में कैद

कत्ल की ये वारदात दिल्ली के अम्बेडकर नगर थाना इलाके की है. जहां मंगलवार को सरेआम 19 साल के युवक की 4 लड़कों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. ये पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
आरोपी गौरव ने ही इस कत्ल की साजिश रची थी आरोपी गौरव ने ही इस कत्ल की साजिश रची थी

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST
  • रास्ते में घेरकर चार लड़कों ने किया हमला
  • कुणाल पर चाकू से किए गए कई वार
  • सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हमलावर

राजधानी दिल्ली में अपराध करने वाले बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में चार बदमाशों ने मिलकर एक युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की ये सनसनीखेज वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस को छानबीन में पता चला है कि हमलावरों ने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से हत्या करने के लिए चाकू मंगाए थे.

Advertisement

कत्ल की ये वारदात दिल्ली के अम्बेडकर नगर थाना इलाके की है. जहां मंगलवार को सरेआम 19 साल के युवक की 4 लड़कों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. ये पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ में आए आरोपियों की पहचान गौरव, रूप कुमार, समीर और सोहेल के तौर पर हुई है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमालक किया गया एक चाकू भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए दो चाकू एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से आर्डर कर मंगवाए थे. इसके बाद इन चारों ने मंगलवार की देर शाम 19 साल के कुणाल की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक आरोपी गौरव और पीड़ित कुणाल के एक ही लड़की को पसंद करते थे. गौरव ने इसी वजह से अपने साथियों के साथ मिलकर कुणाल की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों की उम्र 18 साल है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 1 जून की रात साढ़े नौ बजे उन्हें जानकारी मिली थी कि मदनगीर के भूमिया चौक पर कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया है.

जब पुलिस मौके पर पहुंची को पता लगा कि कुछ लोगों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया है. घायल युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया. पुलिस की टीम जब हॉस्पिटल पहुंची तो उन्हें पता लगा कि 19 साल के कुणाल की हॉस्पिटल पहुंचने से ही पहले मौत हो चुकी थी. कुणाल को चार युवकों ने सरेआम चाकू मारा था. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी.

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर सभी चारों आरोपियों की पहचान कर ली और उसके बाद एक-एक कर चारों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने के बाद चारों में से मुख्य साजिशकर्ता गौरव ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने दो चाकू एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से आर्डर कर मंगाए थे. पुलिस अब दूसरे चाकू की तलाश में जुटी है.

Advertisement

Must Read: कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, क्या इसी गर्लफ्रेंड के चक्कर में पकड़ा गया भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी?

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कुनाल भी उसी लड़की को पसंद करता था, जिसे गौरव चाहता था. जिसके बाद गौरव ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुणाल को रास्ते से हटाने और सबक सिखाने के लिए यह पूरी साजिश रची थी.

छानबीन में पता चला है कि वारदात वाले दिन कुणाल अपने घर से करीब 7 बजे शाम को निकला था. 1 जून को ही कुणाल के पिता का जन्मदिन था और वह पिता के लिए बर्थडे केक लेने जा रहा था. तभी उसके साथ यह वारदात हुई. कुणाल की मौत से पूरा परिवार सदमे में है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement