हर मर्ज की दवा का दावा करता था तांत्रिक शाह जी बाबा और गूगल पे से लेता था फीस, ऐसे पकड़ा गया

दरअसल जिस बाबा की करतूत हम आपको बता रहे हैं वो खतरनाक तांत्रिक अपने आप को पंडित राहुल शास्त्री बताता है. उस लड़की को सम्मोहित करने के बाद लगातार वो अपने अकाउंट में पीड़िता से पैसा डलवा रहा था. हैरानी की बात ये है कि ये बाबा गूगल और ट्रू कॉलर ऐप पर भी रजिस्टर है.

Advertisement
पुलिस ने इस पाखंडी बाबा के साथ उसके बेटे को भी गिरफ्तार किया है पुलिस ने इस पाखंडी बाबा के साथ उसके बेटे को भी गिरफ्तार किया है

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST
  • दिल्ली की लड़की को किया था सम्मोहित
  • ठगी के बाद लड़की ने दर्ज कराई थी FIR

दिल्ली पुलिस ने फर्जी बाबा और तांत्रिक हारून मियां उर्फ शाह जी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने फोन पर दिल्ली की एक लड़की को सम्मोहित करके उससे 85 हजार रुपये ठग लिए हैं. पहले उसने ग्रह शांति के लिए पूजा पाठ के नाम पर 3500 रुपये अपने अकाउंट में डलवाए और बाद में उस लड़की को सम्मोहित किया.

Advertisement

दरअसल, जिस बाबा की करतूत हम आपको बता रहे हैं वो खतरनाक तांत्रिक अपने आप को पंडित राहुल शास्त्री बताता है. उस लड़की को सम्मोहित करने के बाद लगातार वो अपने अकाउंट में पीड़िता से पैसा डलवा रहा था. हैरानी की बात ये है कि ये बाबा गूगल और ट्रू कॉलर ऐप पर भी रजिस्टर है. 

दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी तांत्रिक को यूपी के मेरठ से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दबिश के दौरान फर्जी बाबा के बेटे आरिफ को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इन दोनों के खिलाफ पहले से हत्या और दंगों के कई मुकदमे दर्ज हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के केशवपुरम में रहने वाली एक लड़की ने तांत्रिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी. लड़की का आरोप है कि बाबा ने उससे टेलीफोन के जरिए संपर्क किया और धीरे-धीरे वो अपना होश खोने लगी. इसी तरह बाबा ने लड़की के अकाउंट से 85 हजार रुपये निकलवा लिए.

Advertisement

पुलिस को छानबीन में पता चला कि इस पाखंडी बाबा ने अपना एक ऑनलाइन पोर्टल भी बना रखा है. जो मियां शाह जी बंगाली के नाम से चलता है. जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी बाबा पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. अब पुलिस उसकी क्राइम हिस्ट्री भी खंगाल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement