दिल्लीः 50 लाख की लूट का खुलासा, आरोपियों ने मिलकर ऐसे रची थी साजिश

आउटर नॉर्थ जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने सनसनीखेज लूट का खुलासा करते हुए एक शातिर आरोपी मनप्रीत सैनी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी भारत में रहते हुए भी इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहा था.

Advertisement
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी मनप्रीत को गिरफ्तार किया है पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी मनप्रीत को गिरफ्तार किया है

तनसीम हैदर

  • दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST
  • इंटरनेशनल मोबाइल नंबर यूज करता था आरोपी
  • वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर में हुई थी 50 लाख की लूट
  • आउटर नॉर्थ जिले के स्पेशल स्टाफ ने किया खुलासा

दिल्ली में सप्ताहभर पहले दिनदहाड़े हुई 50 लाख की लूट का मामला भले ही वेस्ट जिला पुलिस नहीं सुलझा पाई, लेकिन आउटर नॉर्थ जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने इस सनसनीखेज लूट का खुलासा करते हुए एक शातिर आरोपी मनप्रीत सैनी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी भारत में रहते हुए भी इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहा था. 

दरअसल, बीती 27 दिसंबर को तिलक नगर इलाके में कारोबारी निर्मोह सिंह ने अपने दो कर्मचारियों लकी मेहरा और हरविंदर सिंह को विकासपुरी से 50 लाख की पेमेंट लेने के लिए भेजा था. दोनों कर्मचारी पैसे लेकर स्कूटी से करोल बाग के लिए निकल पड़े. जैसे ही वे तिलक नगर फ्लाईओवर पर पहुंचे, मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने अचानक उन्हें रोका और उनके कंधे पर लटका पैसों से भरा बैग छीन लिया. 

Advertisement

दोनों कर्मचारियों ने बदमाशों का विरोध किया तो आरोपियों ने 2 राउंड फायर भी किए और पीड़ितों को चाकू दिखाकर धमकी भी दी. इसके बाद बदमाश पैसा लूटकर फरार हो गए. बाद में पीड़ित कर्मचारियों और कारोबारी ने इस मामले को लेकर तिलक नगर पुलिस के पास लूट का मामला दर्ज कराया था. तभी से वेस्ट जिला पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी थी.

इसे भी पढ़ें--- लखीमपुर खीरी हिंसा: 5000 पन्ने, 208 गवाह... UP पुलिस के इतिहास में ये है सबसे लंबी चार्जशीट

उधर, इस मामले में आउटर नॉर्थ जिले के स्पेशल स्टाफ के एएसआई प्रवीण को खुफिया जानकारी मिली कि 50 लाख की लूट मामले का एक आरोपी इलाके में आने वाला है. उसने अपने उच्चाधिकारियों को ये सूचना दी. फिर आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल फैलाया गया. इस बीच टीम को जांच के दौरान पता चला कि इंटरनेशनल मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर रहा है. वो बार-बार नंबर बदल रहा है.

Advertisement

आउटर नॉर्थ जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार उस आरोपी पर नजर रख रही थी. इसी दौरान टीम को आरोपी की लोकेशन को लेकर इनपुट मिला. उसी के आधार पर टीम ने रोहिणी सेक्टर 25 इलाके से दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान मनप्रीत सैनी के तौर पर हुई.

टीम ने उसे उस वक्त धर दबोचा, जब वह अपने साथी से मिलने आया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया इस लूटपाट में उसके साथ उसके दो और साथी सुभाष उर्फ राहुल निवासी सुल्तानपुरी और प्रदीप उर्फ दीपू शामिल थे. एक कंपनी में काम करने वाले भूपेंद्र सिंह नाम के एक कर्मचारी ने उन्हें इतनी बड़ी पेमेंट विकासपुरी लाने की जानकारी दी थी. ये जानकारी के मिलने के बाद ही आरोपियों ने मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

ज़रूर पढ़ें--- Bulli Bai app: मुस्लिम महिलाओं के अपमान की मास्टरमाइंड निकली उत्तराखंड की महिला

आरोपी मनप्रीत ने पुलिस को बताया कि वे लोग विकासपुरी से ही उन दोनों कर्मचारियों का पीछा कर रहे थे, जो रुपयों से भरा बैग लेकर करोल बाग के लिए निकले थे. मनप्रीत ने ये भी बताया कि लगभग 1 किलोमीटर बाइक से जाने के बाद उनका तीसरा साथी मारुति स्विफ्ट कार में उनका इंतजार कर रहा था. इसके बाद उन्होंने वो चोरी की बाइक छोड़ दी थी और तीनों कार में सवार होकर वहां से निकले थे. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार शातिर मनप्रीत सैनी कराला इलाके का रहने वाला है. उसने 12वीं तक पढ़ाई की है. वो टैक्सी ड्राइवर का काम करता था. वह कम से कम समय में अधिक से अधिक पैसे कमाना चाहता था. इसी चाहत में वो लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा था. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement