दिल्ली में किसे होनी थी हथियारों की सप्लाई? पुलिस ने दो लोगों को किया अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे लोगों को अरेस्ट किया है, जो हथियारों की सप्लाई करने पहुंचे थे. दोनों ने दोनों के पास से हथियार बरामद किए हैं. अफसरों का कहना है कि दोनों आरोपी छह-छह मामले में शामिल थे. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दिल्ली में आखिर किसे हथियारों की सप्लाई होनी थी.

Advertisement
दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट. (Representational image) दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट. (Representational image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

दिल्ली में अवैध हथियारों की सप्लाई करने पहुंचे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना के बाद छापा मारा और दोनों को हथियारों के साथ पकड़ लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ छह-छह केस दर्ज हैं, जिनमें जांच चल रही है. फिलहाल दोनों के पास से बंदूक और कारतूस बरामद हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियारों की सप्लाई करने चांद बाग इलाके में पहुंचने वाले हैं. यह जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस ने टीम के साथ वहां छापा मारा. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने एक बंदूक और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Advertisement

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं छह-छह आपराधिक केस

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय शाकिब और 31 वर्षीय मोनू मावी के रूप में हुई है. दोनों को अवैध हथियारों की सप्लाई के आरोपी में गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ छह अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पूरे मामले को लेकर क्या बोले विशेष पुलिस आयुक्त?

विशेष पुलिस आयुक्त क्राइम रवींद्र सिंह यादव ने इस संबंध में बताया कि पुलिस टीम ने पहले शाकिब को पकड़ा था. उसी ने मावी का नाम बताया, जिसके बाद पुलिस ने एक बंदूक और दो जिंदा कारतूस के साथ मावी को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर ये दोनों दिल्ली में किसे हथियारों की सप्लाई करने पहुंचे थे. (एजेंसी)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement