दिल्ली: पहले पिलाई शराब फिर मारी गोली, पानी कारोबारी की हत्या के आरोप में 3 दोस्त गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या करने वाले तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक ने उससे ढाई लाख रुपये लिए थे और वह रुपये नहीं लौटा रहा था. इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

दिल्ली पुलिल ने 38 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पैसे के लेनदेन की वजह से इन लोगों में विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने व्यक्ति की हत्या कर दी. आरोपियों की पहचान 48 वर्षीय चंद्रपाल भाटी, 24 वर्षीय विनय भाटी और 36 वर्षीय ओमबीर सिंह भाटी के रूप में हुई है. ये तीनों दोस्त हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास के दो देशी कट्टा और एक कार बरामद की है.

Advertisement

डिप्टी कमिश्नर एम के मीना ने अपने बयान में बताया कि 5 जुलाई को दिल्ली के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति के मॉर्डर की सूचना मिली थी. जिसके बाद वहां पुलिस की टीम को हालात का जायजा लेने के लिए भेजा गया.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उस व्यक्ति की पहचान गौरव ठाकुर के रूप में की, जो स्टेशन पर एक छोटे से स्टॉल पर पानी बेचता था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच करनी शुरू की.

डीसीपी ने अपने बयान में आगे कहा कि इस मामले की जांच करने के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. जिसने 30 से 35 सीसीटीवी (CCTV) कैमरों को जांच की. जांच में पता चला कि मृतक को आखिरी बार 4 जुलाई को विनय और ओमबीर के साथ देखा गया था. इसके बाद जब पुलिस ने उनके मोबाइल फोन की जांच शुरू की, तो उनके फोन स्विच ऑफ थे.

Advertisement

उनके पास मिला देशी पिस्टल

पुलिस के मुताबिक, तीनों अपराधियों को रविवार दिल्ली के सीमापुरी और उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से पकड़ा गया है. गिरफ्तारी के बाद चंद्रपाल भाटी ने आरोप लगाया है कि गौरव ठाकुर ने उससे 2.5 लाख रुपये लिए थे और वह रुपये वापस नहीं कर रहा था.

डीसीपी ने अपने बयान में कहा है कि चंद्रपाल भाटी अपने साथी ओमबीर और विनय के साथ था और उनके पास दो देशी कट्टा था, उन तीनों ने गौरव ठाकुर को शराब पीने के लिए बुलाया था. इसी दौरान चंद्रपाल ने उसकी गर्दन पर गोली मार दी और उसके बाद मौके से फरार हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement