1100 KM का सफर, ट्रेन में 20 घंटे तक तलाशी... ऐसे गिरफ्तार हुआ बलात्कार-हत्या का फरार आरोपी

कई साल से फरार चल रहे हत्या और बलात्कार के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र में चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान मोहम्मद आलम (43) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वो साल 2008 में बिहार में हुई हत्या के एक मामले में वांछित था, जहां उसने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी.

Advertisement
आरोपी को दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र में चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र में चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

कई साल से फरार चल रहे हत्या और बलात्कार के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र में चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान मोहम्मद आलम (43) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वो साल 2008 में बिहार में हुई हत्या के एक मामले में वांछित था, जहां उसने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद आलम के खिलाफ 30 अक्टूबर 2008 को हत्या का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन वो फरार होने में कामयाब रहा. साल 2021 में उसकी बेटी ने उस पर बलात्कार का आरोप लगाया और दिल्ली के लक्ष्मी नगर में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी को साल 2023 में अंतरिम जमानत पर कुछ दिनों के लिए रिहा गया, लेकिन जमानत की अवधि खत्म होने के बाद वो वापस नहीं आया. उसी साल दिसंबर में दिल्ली की एक अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया. 6 मई को मिली सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश के इटारसी में श्रमिक एक्सप्रेस में सवार हुई और चलती ट्रेन में गहन तलाशी शुरू की गई.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा, "हर कोच की जांच करने के बाद, आरोपी को आखिरकार जलगांव जंक्शन पर ढूंढ़ लिया गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 20 घंटे में 1100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने वाला यह सर्च ऑपरेशन सावधानीपूर्वक योजना और दृढ़ संकल्प के साथ चलाया गया. इसके बाद पुलिस उसे धर दबोचने में कामयाब हो पाई.

पिछले कुछ वर्षों के दौरान आरोपी मो. आलम ने कई बार अपनी पहचान, रूप और स्थान बदलता रहा. गिरफ्तारी से बचने के लिए वो बिहार, दिल्ली और महाराष्ट्र में घूमता रहा. पुलिस भी लगातार उसका पीछा करती रही. इस दौरान उसके कई पते मिले. वो अपना मोबाइल नंबर भी लगातार बदलता रहा. गिरफ्तारी के समय वो गुजरात के वलसाड जा रहा था.

बिहार पुलिस को आरोपी आलम की गिरफ्तारी की सूचना दी गई. उसे महाराष्ट्र की एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद दिल्ली लाया गया है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. पुलिस हिरासत में उसके अपराधों के बारे में जानकारी ली जा रही है. पुलिस उसे बहुत जल्द अदालत में पेश करेगी, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement