दिल्ली पुलिस ने किया 'सेक्सटॉर्शन सिंडिकेट' का भंडाफोड़, हरियाणा के नूंह से मास्टरमाइंड गिरफ्तार

दिल्ली में एक व्यक्ति को वीडियो कॉल पर 'महिला' दिखाकर डराने और खुद को पुलिस अफसर बताकर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने हरियाणा के नूंह से आरोपी मोहम्मद नसीम को गिरफ्तार किया है, जो देशभर में फैले सेक्सटॉर्शन सिंडिकेट से जुड़ा हुआ था.

Advertisement
युवक को अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर लूटे 39 हजार रुपए. (Photo: Representational) युवक को अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर लूटे 39 हजार रुपए. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के नूंह में एक 'सेक्सटॉर्शन सिंडिकेट' का भंडाफोड़ करते हुए एक 26 वर्षीय आरोपी मोहम्मद नसीम को गिरफ्तार किया है. वो ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है. यह गिरोह सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल करके शिकार को फंसाता था. उन्हें डरा-धमका कर पैसे ऐंठा करता था.

पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया कि 5 जून को दिल्ली के एक युवक को एक महिला का वीडियो कॉल आया. कॉल तुरंत कट गई. कुछ ही देर बाद उसी नंबर से फिर कॉल आया. कॉलर ने खुद को पुलिस अफसर बताते हुए उसे धमकाने लगा. उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की बात कहने लगा.

Advertisement

उसकी बात सुनकर युवक डर गया. उससे कहा गया कि उसको अपनी अश्लील वीडियो हटवाने के लिए 'सोशल मीडिया कंपनी' के कर्मचारी से बात करनी होगी. इसके बाद एक दूसरा शख्स कॉल पर आया. वीडियो हटाने की एवज में 39 हजार रुपए मांगे. डर के मारे पीड़ित ने तीन किश्तों में यह रकम एक यूपीआई आईडी पर भेज दी.

इसके बाद पीड़ित को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है. उसने तुरंत राष्ट्रीय साइबर रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म (एनसीआरपी) पर शिकायत दर्ज कराई. तकनीकी जांच के बाद दिल्ली पुलिस की टीम हरियाणा के नूंह जिले के मुबारिकपुर गांव पहुंची, जहां से मोहम्मद नसीम को गिरफ्तार किया गया. उसको ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया.

पुलिस जांच में पता चला कि यह गिरोह सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल के जरिए किसी महिला की धुंधली तस्वीर दिखाकर जाल बिछाता था. कॉल काटने के तुरंत बाद वे खुद को पुलिस या साइबर टीम का अधिकारी बताकर दोबारा कॉल करते और लोगों को ब्लैकमेल करते थे. गिरोह के सदस्य पैसे को कई बैंक खातों के जरिए आगे भेजते.

Advertisement

ऐसे कई बैंक खातों के जरिए संचालित किया जाता, ताकि असली स्रोत तक पहुंचना मुश्किल हो. शुरुआती पूछताछ में नसीम ने कबूल किया है कि यह नेटवर्क कई राज्यों में फैला है. वह खुद एनसीआरपी पर दर्ज चार और केसों में संदिग्ध है. ये एक संगठित सेक्सटॉर्शन रैकेट है, जो सोशल प्लेटफॉर्म पर नकली पहचान के जरिए काम करता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement