Murder Mystery: बेइज्जती का बदला लेने के लिए किया था कत्ल, सीसीटीवी ने खोला कातिल का राज

दिल्ली पुलिस को एक पीसीआर कॉल से पता चला कि नरेला पुलिस स्टेशन इलाके में प्याऊ मनियारी गंदा नाला के पास एक रिक्शा चालक जख्मी हालत में पड़ा है. ये खबर मिलने के बाद नरेला पुलिस स्टेशन की एक टीम मौका-ए-वारदात पर जा पहुंची.

Advertisement
आरोपी मोनू ने हत्या के लिए पूरा प्लान बनाया था आरोपी मोनू ने हत्या के लिए पूरा प्लान बनाया था

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

Delhi Crime: कभी-कभी इंसान गुस्से में आकर ऐसा कदम उठा लेता है, जो आगे चलकर उसके लिए मौत का सबब भी बन सकता है. ऐसा ही मामला राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके से सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए एक रिक्शा चालक का कत्ल कर दिया. पुलिस के लिए यह मामला किसी पहेली से कम नहीं था, लेकिन एक सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को कातिल तक पहुंचा दिया.

Advertisement

5 मार्च 2023, नरेला - दिल्ली 
दिल्ली पुलिस को एक पीसीआर कॉल से पता चला कि नरेला पुलिस स्टेशन इलाके में प्याऊ मनियारी गंदा नाला के पास एक रिक्शा चालक जख्मी हालत में पड़ा है. इस संबंध में सूचना मिलने के बाद नरेला पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर जा पहुंची. घायल शख्स के सिर में गहरी चोट लगी थी लिहाजा पुलिस ने उसे फौरन एसआरएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने दर्ज किया कत्ल का मामला
मृतक की पहचान नरेला, दिल्ली निवासी 54 वर्षीय सोहन लाल के रूप में हुई. उसकी लाश की हालत देखकर साफ लग रहा था कि वो किसी अनहोनी का शिकार हुआ है. पुलिस ने उसके इलाज में लगे डॉक्टरों की राय लेने के बाद इस संबंध में मर्डर का केस दर्ज किया. इसके बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी. अब पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यही था कि सोहन लाल का कत्ल किसने और क्यों किया?

Advertisement

CCTV फुटेज में नजर आया संदिग्ध आरोपी
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस की एक टीम ने मौका-ए-वारदात के आस-पास लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और और तकनीकी निगरानी का सहारा भी लिया. इसके अलावा मुखबिरों से भी जानकारी मांगी. पुलिस की मेहनत रंग लाई और एक आरोपी पुलिस के रडार पर आ गया. जिसकी पहचान सोनीपत निवासी 32 वर्षीय मोनू के रूप में हुई.

ऐसे पकड़ में आया आरोपी मोनू
अब पुलिस के सामने आरोपी को पकड़ने की चुनौती थी. लिहाजा इसके लिए पुलिस ने टीम बनाकर सघन तलाशी अभियान चलाया और कई जगहों पर दबिश दी. आखिरकार स्थानीय इनपुट और तकनीकी निगरानी के सहारे पुलिस को कामयाबी मिल ही गई और पुलिस ने आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया.

इस बात से नाराज था आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी मोनू से पूछताछ की गई. उसने खुलासा करते हुए बताया कि उसने नाहरी गांव निवासी पवन से ब्याज पर 40,000/- रुपये का कर्ज लिया था. जिसे लौटा नहीं पाया. उधार की रकम वापस नहीं देने पर पवन ने मृतक सोहनलाल के पुत्र राजा के साथ मिलकर कुण्डली में उसके साथ मारपीट की थी, जिससे वह राजा से नाराज हो गया था.

Advertisement

कत्ल की साजिश
आरोपी के अनुसार, अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए आरोपी मोनू ने एक प्लान बनाया. वो लोहा लोड करने का बहाना बनाकर सोहनलाल को उसके मोटर साइकिल रिक्शा समेत गंदा नाला प्याऊ मनियारी के पास ले गया, जहां उसने रिक्शा में बैठे-बैठे ही पीछे से सोहनलाल के सिर पर वार किया. 

सिर में ईंट मारकर किया मर्डर
उसने रिक्शा में रखी ईंटों से उसके सिर पर 3-4 बार वार किए. उसके सिर से खून बहने लगा और चोट लगने की वजह से सोहनलाल रिक्शे से नीचे गिर गया. उसके गिरते ही आरोपी मोनू मौके से फरार हो गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कत्ल के लिए इस्तेमाल की गई ईंट और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement