दिल्‍ली: बेरहम पिता ने नशे में 3 माह के बेटे को दीवार पर पटक-पटक कर मार डाला

दिल्‍ली पुलिस को पड़ोसियों से यह पता चला है कि आरोपी अक्सर शराब के नशे में घर आया करता था. दोनों पति-पत्‍नी में बच्चे को संभालने को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. घटना वाले दिन इसी झगड़े के दौरान घर से महिला चिल्लाते हुए बाहर आई और उसने कहा मेरे बच्चे को मार दिया.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो प्रतीकात्‍मक फोटो

तनसीम हैदर

  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • नशे की हालत में की बच्चे की हत्या करने का शक
  • आउटर नॉर्थ जिले के भलस्‍वा इलाके का मामला

राजधानी दिल्‍ली (Delhi) के आउटर नॉर्थ जिले (Outer North) के  भलस्वा (Bhalswa) इलाके में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक निर्दयी और बेरहम  पिता ने अपने 3 महीने के बच्चे को नशे की हालत में दीवार पर पटक दिया. जिससे बच्चे की मौत हो गई. 

पुलिस के मुताबिक, घटना 3 दिसंबर की है. 3 दिसंबर की रात को पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी कि मंगल बाजार रोड पर समता विहार में एक आदमी ने अपने बच्चे को मार दिया है. जब पुलिस मौके पर पहुंची 26 साल का रवि राय नशे की हालत में मिला. वह बच्चे का पिता था. पुलिस इसके बाद 3 महीने के बच्चे को अस्पताल ले गई.  जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. बच्चे का सिर पूरी तरह फट चुका था.  

Advertisement

मां-बाप का झगड़ा और बच्‍चे की मौत ! 
पुलिस ने जब मामले में पूछताछ की तो पता चला कि पति-पत्नी पिछले 1 महीने से इलाके में किराए के मकान पर रह रहे थे.  दोनों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. पड़ोसियों से यह भी पता चला कि पति अक्सर शराब के नशे में घर आया करता था.

दोनों पति-पत्‍नी में बच्चे को संभालने को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. घटना वाले दिन इसी झगड़े के दौरान घर से महिला चिल्लाते हुए बाहर आई और उसने कहा मेरे बच्चे को मार दिया, मेरे बेटे को मार दिया.  पुलिस ने आरोपी रवि राय को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement