दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात अपराधी कपिल सांगवान उर्फ नंदू बैंक के शार्प शूटर दीपक धनकड़ को गिरफ्तार कर लिया है. दीपक के पास से 32 बोर की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं. दीपक धनकड़ कत्ल, हत्या की कोशिश और लूटपाट जैसे दर्जनों मामलों में नामजद रहा रहा है. पकड़े जाने के बाद उसने खुलासा किया कि वो गैंगस्टर मंजीत महाल की हत्या की साजिश रच रहा था.
क़त्ल के एक मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद से ही दीपक धनकड़ 6 महीने से फरार चल रहा था. दीपक धनकड़ ने ही मंजीत महाल के पिता श्रीकिशन का कत्ल किया था, इसी मामले में वो जेल में बंद था. स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि दीपक धनखड की तलाश में स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिवकुमार और एसीपी अतर सिंह की टीमें काम कर रही थी. इस खतरनाक अपराधी को लेकर स्पेशल सेल दिल्ली और हरियाणा के कई इलाकों में खाक छान रही थी.
इसी दौरान स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिवकुमार को खबर मिली थी कि दीपक धनकड़ अपनी सेलेरियो कार से ककरोला गांव में आने वाला है. बस यहीं पर शिव कुमार और उनकी टीम ने सिलेरियो कार को घेर लिया, जो कि नजफगढ़ की तरफ से आ रही थी. दीपक ने कार से पिस्तौल दिखाते हुए मौका-ए-वारदात से भागने की कोशिश की. लेकिन स्पेशल सेल के कमांडोज़ ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें--- दिल्लीः जेल से चल रहा था नीरज बवानिया गैंग का रंगदारी रैकेट, वसूले गए लाखों रुपये
आरोपी दीपक धनखड़ कुख्यात कपिल सांगवान गैंग का बेहद खूंखार सदस्य है. एक और कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महल से कपिल सांगवान गैंग नंदू से पुरानी रंजिश चल रही है. कपिल सांगवान की गिरफ्तारी के बाद कृष्ण उर्फ अंकुश उर्फ भालू और दीपक धनखड़ ने गिरोह की कमान संभाली थी. दोनों अपने अन्य साथियों अनिल पोडी और दीपक मान की मदद से एक स्कॉर्पियो कार में आए थे और कपिल सांगवान उर्फ नंदू के कहने पर 29 जनवरी, 2017 को गांव मित्रांव दिल्ली में गैंगस्टर मंजीत महल के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
साजिश का खुलासा
दीपक धनखड़ ने पूछताछ में यह भी खुलासा किया है कि वह अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से अदालत में पेश होने के दौरान मनजीत महाल को खत्म करने की योजना बना रहा था. उसने बताया है कि उसने मंजीत महाल और उसके भाई संजय महाल की हत्या के मकसद से हथियार और गोला-बारूद भी हासिल कर लिए थे.
बता दें कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली में कपिल सांगवान और मंजीत महल के बीच पिछले 6 वर्षों के दौरान हुई गैंगवार में अब तक 8 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
तनसीम हैदर