व्यापारी को मिठाई के डिब्बे में मिला खतरनाक गिफ्ट, दो जिंदा कारतूस के साथ रखा था धमकी भरा पत्र

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक व्यवसायी को उसके घर के बाहर मिठाई के डिब्बे के अंदर एक धमकी भरा पत्र और दो जिंदा कारतूस मिले हैं. दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए तहकीकात शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

दिल्ली के बसंत विहार इलाके में एक व्यापारी के जब सुबह उठकर घर के बाहर निकला तो उसके दरवाजे के ठीक सामने एक मिठाई का डिब्बा रखा हुआ था. जब व्यापारी ने मिठाई का डिब्बा खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए क्योंकि अंदर मिठाइयां नहीं बल्कि दो जिंदा कारतूस रखे हुए थे और साथ में हाथ से लिखा हुआ धमकी भरा पत्र भी था जिसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement

पुलिस सूत्रों की मानें तो किसी तरीके की कोई वसूली की रकम की मांग नहीं की गई थी.घबराए व्यापारी ने तुरंत दिल्ली पुलिस को कंट्रोल रूम पर कॉल किया. मौके पर पहुंची कंट्रोल रूम की एक पीसीआर तुरंत मौके पर पहुंची और जानकारी मिलते ही वसंत विहार थाने के पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मिठाई के डिब्बे को और उन दोनों कारतूस को कब्जे में ले लिया.

FIR दर्ज

पुलिस ने आर्म्स एक्ट और धमकी देने के आरोप में व्यापारी की शिकायत पर वसंत विहार थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है.फिलहाल पुलिस तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किसने और कब व्यापारी के घर के बाहर यह मिठाई का डिब्बा रखा था, ताकि यह पता लग सके कि इन सब के पीछे कौन है. 

Advertisement

आपसी रंजिश हो सकती है वजह

पुलिस को अंदेशा है कि आपसी रंजिश की वजह से किसी ने व्यापारी को धमकी दी है. फिलहाल सभी एंगल से मामले की जांच जारी है. जिस कारोबारी को धमकी दी गई है उसका दिल्ली और एनसीआर में वेयरहाउस है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) रोहित मीणा ने कहा, "कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और टीमें कई सुरागों पर काम कर रही हैं."
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement