उत्तराखंड: बाल कटाने गए थे पंडितजी, घर लौटे तो नहीं थी चोटी, नाई पर FIR

देहरादून के नवादा में भावेश जेंट्स सैलून में पंडित शिवानन्द कोटनाला बीते रविवार को बाल कटवाने गये थे, उसके बाद पंडित जी घर पर नहाने गये तो तब जाकर उनको चोटी कटने के बारे में पता चला.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • देहरादून के एक सैलून का है मामला
  • कटिंग और कलरिंग के लिए सैलून गए थे पंड़ित जी
  • घर लौटे तो पता चला कि उनकी चोटी थी गायब

उत्तराखंड के देहरादून में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बार्बर शॉप के मालिक पर इसलिए मुकदमा दर्ज हो गया क्योकि उससे एक पंडितजी के बाल बनाते समय चोटी कट गई.

दरअसल, देहरादून के एक सैलून में बाल कटवाने गए पंडितजी की नाई ने चोटी काट दी, जिसकी जानकारी पंडितजी को घर पहुंचने के 2 घंटे के बाद लगी जब उनको एहसास हुआ, बस फिर क्या था, पंडितजी बार्बर की दुकान पर आ धमके और बार्बर से बहस शुरू हो गई. विवाद बढ़ता देख नाई ने पंडितजी से माफी मांगी, लेकिन पंडितजी शांत नहीं हुए.

Advertisement

पंडितजी को अपनी चोटी कटने से इतना गुस्सा था कि पंडित जी पास के नेहरू कलौनी थाने पहुंच गये और नाई की शिकायत करके मुकदमा दर्ज करवा दिया.

क्या है पूरा मामला

दर्ज शिकायत के मुताबिक, देहरादून के नवादा में भावेश जेंट्स सैलून में पंडित शिवानन्द कोटनाला बीते रविवार को बाल कटवाने गये थे, बाल काटने के साथ पंडितजी के बालों में कलर भी लगाया गया. पंडितजी घर गए. बालों पर लगा कलर सूखने के बाद वह नहाने के लिए गुसलखाने में गए. सिर पर हाथ पानी डालने के बाद हाथ लगाया तो चोटी का अता-पता न था. फिर क्या था, वह गुसलखाने से निकलकर सीधे जा धमके बार्बर की दुकान पर. वहां खूब तू-तू-मैं-मैं के बाद मामला जब शांत नहीं हुआ, पंडितजी का गुस्सा कम नहीं हुआ तो मामला चौराहे से उठकर चौकी तक पहुंच गया.

Advertisement

क्या कहती है पुलिस

नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष राकेश गुसाई ने बताया कि पंडित शिवानन्द कोटनाला ने सैलून संचालक भावेश के खिलाफ  धार्मिक भावनाओं को आहत करने, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement