टक्कर के बाद कार के ऊपर आई 'बॉडी'! महिला चलाती रही कार

Malaysia Weird accident: मलेशिया में एक भयानक सड़क हादसे का वीडियो वायरल हुआ, जहां महिला चौराहे पर कार को नियंत्रित नहीं कर पाई और बाइक सवार को जोरदार टक्‍कर मार दी. मामले की जांच जारी है, जब हादसा हुआ तो महिला के साथ अन्‍य लोग भी कार में मौजूद थे.

Advertisement
मलेशिया में हुआ सड़क हादसा (पिक्‍साबे/ प्रतीकात्‍मक फोटो) मलेशिया में हुआ सड़क हादसा (पिक्‍साबे/ प्रतीकात्‍मक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • मलेशिया में 23 जून को हुआ हादसा
  • महिला की उम्र 67 साल, बाइक सवार की उम्र थी 26

67 साल की महिला कार ड्राइवर ने एक चौराहे पर 26 साल के बाइक सवार को कार से जोरदार टक्‍कर मार दी. टक्‍कर खाकर बाइक सवार कार के ऊपर आ गया. दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. लेकिन महिला ड्राइवर कार की छत पर बाइक सवार की लाश के साथ ड्राइविंग करती रही. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो दिल दहलाने वाला है.  

Advertisement

यह मामला मलेशिया के कुआला सेलंगोर कस्‍बे का है जहां 23 जून को यह हादसा हुआ. इस वीभत्‍स हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

सीनियर सिटीजन महिला टक्‍कर मारने के बाद करीब 2 किलोमीटर तक कार चलाती रहीं. इस दौरान बाइक सवार युवक की लाश उनकी कार के ऊपर ही थी. इसके बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने उन्‍हें टोका और हादसे के बारे में बताया.

मौके पर ही हो गई बाइकसवार की मौत
वहीं, इस मामले में पुलिस के प्रवक्‍ता का बयान भी आया है. उन्‍होंने कहा कि महिला चौराहे पर कार को नहीं रोक पाई, इस कारण यह दुर्घटना हुई. कुआला सेलंगोर के पुलिस चीफ रमली कासा ने बताया कि टक्‍कर जोरदार थी, इस कारण बाइक सवार टक्‍कर खाकर कार की छत पर पहुंच गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement

महिला के साथ थे परिजन 
जब यह हादसा हुआ तो महिला अपने भाई और दोस्‍तों के साथ थीं. वहीं, बाइकसवार की लाश को पास के ही अस्‍पताल में पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिस बुजुर्ग महिला ने बाइक सवार को टक्‍कर मारी, वह कई तरह की बीमारियों से जूझ रही हैं. इनमें डायबिटीज, किडनी की परेशानी, हाई ब्‍लड प्रेशर शामिल हैं. महिला को भी शरीर के निचले हिस्‍से में चोट आई है. हादसे की जांच जारी है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement