Punjab: पेड़ से लटकी मिली युवक-युवती की लाश, खुदकुशी या मर्डर... हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

पंजाब के फिरोजपुर में एक युवक-युवती की लाश गांव के बाहर पेड़ से लटकी हुई मिली है. मृतक युवक की मां ने कहा कि उसका बेटा लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. वहीं लड़की के परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है.

Advertisement
फिरोजपुर में पेड़ से लटकी मिली युवक-युवती की लाश फिरोजपुर में पेड़ से लटकी मिली युवक-युवती की लाश

aajtak.in

  • फिरोजपुर,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • फिरोजपुर में पेड़ से लटकी मिली दो लाश
  • मृतक युवक की मां ने कहा, लड़की से शादी करना चाहता था बेटा

पंजाब के फिरोजपुर में एक युवक और युवती की लाश नहर किनारे पेड़ से लटकी हुई मिली है. शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.

पुलिस इस बात की तफ्तीश में जुटी हुई है कि हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है या फिर दोनों ने खुदकुशी की है. युवक-युवती की ये लाश फिरोजपुर के हस्ते गांव में लिंक रोड पर नहर किनारे मिली है.

Advertisement

मृतक युवक लखविंदर सिंह की मां और भाई ने बताया कि उनका बेटा मृतक युवती से प्यार करता था और दोनों शादी करना चाहते थे. वहीं लड़की के परिवारवालों ने लड़के के परिजनों पर हत्या कर लाशों को लटकाने का आरोप लगाया है.

मृतक युवक की मां ने बताया कि मेरा बेटा काम करने के लिए गया था और उसे लड़की ने मिलने बुलाया. वो युवती से मिलने गया जिसके बाद वापस नहीं लौटा. बाद में दोनों की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली.

इस मामले को लेकर डीएसपी सतविंदर सिंह ने कहा कि मृतक लखविंदर सिंह 19 साल का था और लड़की का नाम छिंदर पाल कौर है. एसएचओ को फोन के जरिए सूचना मिली थी की गांव के बाहर नहर किनारे लड़के-लड़की की लाश पेड़ से लटकी हुई है. लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही  है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement