दिल्ली में एक साल से अवैध तरीके से चल रहे OYO होटल में 23 वर्ष के एक युवक की लाश मिली है. इसी होटल में तलाशी के दौरान खाकी वर्दी में एक फर्जी पुलिस वाला भी पकड़ा गया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार ये घटना दक्षिण दिल्ली के देवली रोड की है.
पुलिस के अनुसार 12 मार्च की रात को दिल्ली पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली. पुलिस के अनुसार नेब सराय अंतर्गत देवली रोड स्थित रिलैक्स ओयो में एक शख्स सीलिंग से लटकता पाया गया था. पुलिस मौके पर पहुंची तो रूम नंबर 101 से एक व्यक्ति सीलिंग से लटकता हुआ मिला. जांच में पता चला कि इस शख्स का नाम राहुल है. घटना की जानकारी मृतक के रिश्तेदारों को दी गई. इसके बाद क्राइम टीम ने मौका ए वारदात का निरीक्षण किया और शव को सीआरपीसी की धारा 174 के तहत आगे की कार्यवाही करने के लिए एम्स अस्पताल के मोर्चरी में रख दिया गया.
ये व्यक्ति दक्षिणपुरी एक्सटेंशन पुष्पा भवन का रहने वाला था. होटल स्टाफ ने बताया कि ये व्यक्ति 11 मार्च से होटल में ठहरा हुआ था. इसके साथ सौरव नाम का शख्स भी था. इस लोगों ने 12 मार्च को सुबह होटल में चेक इन किया था. 12 तारीख को ही इस शख्स ने 5 बजे शाम एक बार फिर से होटल में चेक इन किया था.
इस OYO होटल में कुल 16 कमरे हैं. 2 मंजिला इस होटल के हर मंजिल पर 8 कमरे हैं. ये होटल पिछले 1 साल से बिना वैध लाइसेंस के चल रहा था.
इस ओयो होटल की सीसीटीवी की जांच के दौरान पता चला कि पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति इस होटल में दाखिल हुआ था. ओयो के स्टाफ से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ये पुलिसकर्मी एक महिला के साथ कमरा नं. 206 में ठहरा हुआ था. इस व्यक्ति ने अपना नाम नवाब सिंह बताया था. और ये एक महिला के साथ यहां ठहरा हुआ था. शुरू जांच में इस शख्स ने अपना नाम कॉन्स्टेबल नवाब सिंह बताया था. लेकिन इस शख्स ने पुलिस का अपना पहचान पत्र नहीं दिखा पाया. आगे जांच में पता चला कि ये व्यक्ति सिविल डिफेंस में काम करता है और कॉन्स्टेबल होने का झूठा दावा कर रहा था. पुलिस ने इस व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
अरविंद ओझा