VIDEO: मासूम को नोचता रहा खूंखार कुत्ता पिटबुल, छत पर खड़ा तमाशा देखता रहा मालिक

ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में कुत्ते की खूंखार ब्रीड पिटबुल ने एक मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. मासूम बच्चे को काट रहे इस पालतू पिटबुल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Advertisement
pitbull pitbull

तनसीम हैदर / भूपेन्द्र चौधरी

  • नोेएडा,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • कुत्ते को बल्ले से मारकर हटाया गया
  • जा सकती थी बच्चे की जान

ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में कुत्ते की खूंखार ब्रीड पिटबुल ने एक मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. मासूम बच्चे को काट रहे इस पालतू पिटबुल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में पहले बच्चे को बचाने में 2 महिलाएं जुटी नजर आ रही हैं लेकिन कुत्ते ने बच्चे को घसीट रखा है और छोड़ने का नाम नहीं ले रहा. अजीब बात यह है कि कुत्ता पालने वाला दबंग युवक घर की छत पर खड़ा ये सब देख रहा है लेकिन अपने कुत्ते को काबू करने और बच्चे को बचाने के लिए नीचे तक नहीं आ रहा.
 
वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. अधिकतर देशों में इस खतरनाक कुत्ते को पालना बैन है.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे को कुत्ते से छुड़ाते- छुड़ाते दो महिलाएं थक गईं तब तीसरे युवक ने उसे बैट से मारा. जिसके बाद कुत्ता बच्चे को छोड़ मालिक के घर में भाग गया. हालांकि मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement