RTI लगाकर मांगी जानकारी तो दलित एक्टिविस्ट की पिटाई, जूते में पेशाब डालकर पिलाने का आरोप

मध्य प्रदेश में दलित आरटीआई कार्यकर्ता की पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. यह भी कहा जा रहा है कि दलित युवक को जबरन पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया. आरोप गांव की सरपंच के पति और पंचायत सचिव पर है. पीड़ित दलित कार्यकर्ता का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • ग्वालियर,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST
  • मध्य प्रदेश में दलित कार्यकर्ता को पीटा व पेशाब पिलाया
  • गंभीर हालत में दिल्ली एम्स किया रेफर, चल रहा इलाज
  • पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला किया है दर्ज

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक दलित कार्यकर्ता की पिटाई की गई. आरोप है कि उसे पेशाब पीने के लिए भी मजबूर किया गया. मामला पनिहार थाना इलाके के बरई गांव का है. यहां, सरपंच का पति और पंचायत सचिव दलित आरटीआई एक्टिविस्ट 33 वर्षीय शशिकांत जाटव से नाराज चल रहे थे क्योंकि उन्होंने पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी आरटीआई के तहत मांगी थी.

Advertisement

कमरे में बंद करके खूब पीटा

न्यूज एजेंसी के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर ने पीड़ित की शिकायत के हवाले से बताया कि शशिकांत जाटव ने पनिहार थाना क्षेत्र के बरही ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी आरटीआई के तहत मांगी थी. इस बात से नाराज बरही सरपंच के पति, पंचायत सचिव व अन्य ने 23 फरवरी को उन्हें ग्राम पंचायत कार्यालय बुलाया. जिसके बाद पीड़ित को पहले एक कमरे में बंद कर दिया गया और फिर कथित तौर पर बुरी तरह से युवक की पिटाई कर दी. इसी के साथ उसके खिलाफ जातिवादी टिप्पणी भी की. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने उन्हें जूते से पेशाब पीने के लिए भी मजबूर किया.

सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि 23 फरवरी को हुई इस घटना के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तो वहीं, पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ हत्या और अपहरण के प्रयास और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित के बयान के बाद मामले में और दंडात्मक प्रावधान जोड़े जा सकते हैं. फिलहाल इस केस में अधिकारी ने सात आरोपियों की पहचान आशा कौरव, संजय कौरव, धामू, भूरा, गौतम, विवेक शर्मा और सरनाम सिंह के रूप में की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement