सुलभ शौचालय के बुजुर्ग चौकीदार को दबंग ने लात-घूसों से पीटा, आरोपी गिरफ्तार

सुलभ शौचालय का चौकीदार अपनी ड्यूटी कर रहा था. उसी दौरान वहां एक दबंग आ पहुंचा. उसने वहां अपना बिस्तर लगा दिया. बुजुर्ग चौकीदार ने मना किया, तो दबंग गुस्से से आग बबूला हो गया. इसके बाद दबंग ने चौकीदार की उम्र का भी लिहाज नहीं किया. उसने चौकीदार को जमकर पीटा, ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. 

Advertisement
बुजुर्ग को पीटते हुए दबंग बुजुर्ग को पीटते हुए दबंग

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 30 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST
  • मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद 
  • पुलिस ने आरोपी दबंग को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बुजुर्ग को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. रात को सुलभ शौचालय पर ड्यूटी के दौरान बुजुर्ग चौकीदार को एक दबंग ने बड़ी ही बेरहमी से पीटा. इस चौकीदार का कसूर सिर्फ इतना था, कि उसने दबंग को शौचालय में बिस्तर डालकर सोने से मना कर दिया था. 

वाराणसी शहर कोतवाली क्षेत्र के मछोदरी इलाके में स्थित सुलभ शौचालय पर राधेश्याम नाम के बुजुर्ग चौकीदार हैं. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. राधेश्याम ने बताया कि वह रात में ड्यूटी कर रहे थे, उसी दौरान वहां दबंग विष्णू यादव आ गया. उसने सुलभ शौचालय के अंदर अपना बिस्तर जमा लिया. शौचालय में आने वाले पैसे भी विष्णू जबरन उनसे मांगता है. राधेश्याम ने विष्णू के वहां पर सोने का विरोध किया. बस इसी बात पर विष्णू को गुस्सा आ गया और उसने राधेश्याम के साथ मारपीट शुरू कर दी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

मारपीट की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पहले विष्णू ने राधेश्याम का गला दबाकर जमीन पर पटक लिया. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी. उसने बुजुर्ग को अपने जूते से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद उसको लातों और घूसों से भी मारा. किसी तरह लोगों ने बुजुर्ग को दबंग के चंगुल से बचाया. 

वहीं शुक्रवार को राधेश्याम मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे. बुजुर्ग की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. राधेश्याम ने बताया कि वह पहले भी कई बार सुलभ शौचालय आ चुका है. वहां आकर दबंगई करता है. सुलभ शौचालय में आने वाले पैसों को मांगता है. वहां सोने के लिये दबाव बनाता है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement