कोलकाता में कस्टम ऑफिसर पर भीड़ का जानलेवा हमला, मामूली झगड़े के बाद घर में घुसकर मारपीट

कोलकाता में मामूली विवाद हिंसा में बदल गया. ऑटो ड्राइवर से झगड़े के बाद भीड़ ने कस्टम इंस्पेक्टर के फ्लैट में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में अधिकारी का सिर फूट गया और उनकी पत्नी से बदतमीजी की गई. पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
कोलकाता में रोडरेज की घटना के बाद अधिकारी को घर में घुसा ऑटो ड्राइवर. (Photo: Representational) कोलकाता में रोडरेज की घटना के बाद अधिकारी को घर में घुसा ऑटो ड्राइवर. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 26 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के राजपुर के एक रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में शनिवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ऑटो ड्राइवर से झगड़े के बाद भीड़ ने एक कस्टम अधिकारी के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया. कस्टम इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी पत्नी के साथ भी लोगों ने बदसलूकी की है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ये मामला 25 अक्टूबर शनिवार शाम का है. कस्टम इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार अपनी कार से कॉम्प्लेक्स में दाखिल हो रहे थे, तभी एक ऑटो रिक्शा उनकी गाड़ी से टकरा गया. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. थोड़ी देर बाद वही ऑटो ड्राइवर करीब 100 लोगों की भीड़ के साथ वापस लौटा. सभी लोग प्रदीप कुमार के घर में घुस गए. उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. 

कस्टम इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया, ''वे लोहे की ग्रिल और गेट तोड़कर अंदर घुस आए. मुझे पीटा, मेरा सिर फोड़ दिया और मेरी पत्नी को धक्का दिया. हमें लगा कि आज हमारा अंत हो जाएगा.'' उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार पुलिस को फोन किया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई मदद नहीं मिली. इतना ही नहीं पुलिस ने उनसे कहा कि वे मूर्ति विसर्जन में व्यस्त हैं. उनके पास स्टाफ की कमी है.

Advertisement

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग कॉम्प्लेक्स में घुसते हैं. कुछ लोग लिफ्ट से चौथी मंजिल तक जाते हैं, जहां प्रदीप कुमार रहते हैं. हमलावरों ने कथित तौर पर कोलैप्सिबल गेट और मेन डोर तोड़ दिया और घर में घुसकर तोड़फोड़ कर डाली. इस हमले के दौरान कस्टम अधिकारी के सिर से खून बहता हुआ दिखाई देता है. उनको गंभीर चोटे आई हैं.

रविवार को इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को नादिया के एम्स-कल्याणी में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि वे 9 साल से कोलकाता में काम कर रहे हैं, लेकिन कभी ऐसा अनुभव नहीं हुआ. एक मामूली रोड रेज इतनी बड़ी हिंसा में बदल जाएगी, ऐसा कभी किसी ने सोचा तक नहीं था. इस बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को अजीजुल गाजी नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

उससे पूछताछ के बाद रविवार को तीन और लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी घायल अधिकारी के घर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद ममता सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून नहीं, गुंडा राज चल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement