पंजाब के फरीदकोट में एक नौजवान युवक ने घर पर फांसी लगकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू की.
मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. इसमें उसने खुदकुशी का दोषी अपने जीजा ईशान अरोड़ा को बताया है. मृतक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, 'मैं विनय मनचंदा अपने सुसाइड के लिए ईशान अरोड़ा, जो अमृतसर का रहने वाला है उसे दोषी मानता हूं. इसने मेरी फैमली के साथ फ्रॉड किया है. मैं अब और सहन नहीं कर सकता.'
10 लाख रुपए की ठगी की थी
जानकारी के मुताबिक, 30 साल का मृतक विनय मनचंदा लुधियाना का रहने वाला था. वो अपने चाचा के घर एक दिन पहले ही आया था. उसका अपनी छोटी बहन के पति ईशान अरोड़ा से विवाद चल रहा था. दो साल पहले ईशान ने शादी के बाद उसे बाहर भेजने का झांसा देकर 10 लाख रुपए ठगे थे.
शादी के बाद उसकी बहन को भी नहीं ले गया. रुपए वापस मांगने पर टालता रहा. इससे परेशान होकर विनय ने सुसाइड कर लिया. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर ईशान अरोड़ा के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
सुसाइड नोट के आरोप की जांच की जा रही है- डीएसपी
इस मामले में डीएसपी का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक की लाश घर पर पंखे से लटक रही है. तुरंत ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौके एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है.
सुसाइड नोट में मृतक अपने छोटी बहन के पति को परेशान करने का आरोप लगाया है. वहीं, मृतक के चाचा का कहना है कि उनका भतीजा एक दिन पहले ही लुधियाना से आया था. वो अपनी छोटी बहन के पति से बहुत परेशन था क्योंकि उसने 10 रुपए की धोखधड़ी की थी.
वह घर पर इसी बात को सोच सोचकर काफी परेशान था, इसलिए उसे यहां भेजा था. मगर, यहां आने के बाद उसने पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली.
प्रेम पासी