छत्तीसगढ़ः पाटन में फंदे से लटके मिले बाप-बेटे, मां और दो बेटियों की जली हुई लाशें मिलीं

एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव मिलने के बाद पूरे इलाके में खलबली मच गई है. मृतकों की पहचान राम बृज गायकवाड़ (52),  संजू गायकवाड़ (24 वर्ष), जानकी बाई (47), दुर्गा गायकवाड़ (28), ज्योति गायकवाड़ (22 वर्ष) के रूप में हुई है.

Advertisement
पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में दर्दनाक घटना पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में दर्दनाक घटना

रघुनंदन पंडा

  • दुर्ग,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST
  • छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन में दर्दनाक घटना
  • एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव मिलने से सनसनी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन से दर्दनाक मामला सामने आया है. शनिवार को पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में एक परिवार के पांच सदस्यों के संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई. पिता और पुत्र जहां फांसी के फंदे पर झूलते मिले, वहीं, घर से 50 मीटर की दूरी पर पैरा वट में मां एवं दो बेटियों के जली हुई अवस्था में डेड बॉडी बरामद की गई.

Advertisement

फिलहाल दुर्ग पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके जांच की जा रही है. एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव मिलने के बाद पूरे इलाके में खलबली मच गई है. मृतकों की पहचान राम बृज गायकवाड़ (52), संजू गायकवाड़ (24 वर्ष), जानकी बाई (47), दुर्गा गायकवाड़ (28), ज्योति गायकवाड़ (22 वर्ष) के रूप में हुई है.

वहीं, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, मृतक का घर गांव से बाहर 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है और गांव वालों से बहुत ज्यादा संपर्क नहीं रहता था. पाटन  में इससे पहले भी ग्राम खुड़मुड़ा थाना अमलेश्वर में एक ही परिवार की 4 लोगों की हत्या का मामला सामने आया था.  


 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement