चेन्नई: कुत्ते ने लड़की का पीछा किया और 16 बार काटा, वीडियो वायरल होने के बाद मालिक गिरफ्तार

एक पालतू कुत्ते के हमले में एक 9 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. कुुत्ते ने बच्ची का पीछा किया और 16 बार काटा. इस मामले का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है, जिससे लोग दहशत में हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST
  • घर के बाहर टहल रही थी बच्ची
  • 28 दिसंबर को चेन्नई के नोलंबूर में हुई घटना

एक पालतू कुत्ते के हमले में 9 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. कुुत्ते ने बच्ची का पीछा किया और 16 बार काटा. इस मामले का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है, जिससे लोग दहशत में हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एजेंसी के अनुसार, 9 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान कुत्ते की मालकिन भी बाहर कुत्ते को टहलाने के लिए निकली थी. उसी दौरान कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया.

Advertisement

इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने कहा कि यह घटना 28 दिसंबर को चेन्नई के नोलंबूर में हुई थी. यहां नौ साल की बच्ची श्रीराम नगर के एक अपार्टमेंट में रहती है.

बच्ची अपने घर से टहलने के लिए निकली थी, उसी दौरान एक पालतू कुत्ता उसका पीछा करने लगा. यह देखकर वह डर गई और भागने लगी. जब लड़की फिसल कर गिर पड़ी तो कुत्ते ने उसे 16 बार काट लिया. लोगों ने देखा तो तुरंत दौड़े और लड़की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

इस घटना के बाद शिकायत मिलने पर नोलंबूर पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर केस दर्ज किया. पुलिस ने कुत्ते की मालिक विजयलक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement