एसी यूनिट में छिपाया 3 किलो गांजा, एयरपोर्ट पर महिला तस्कर गिरफ्तार

चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने थाईलैंड से आई एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके बैग से 2.9 किलो गांजा बरामद हुआ. यह नशीला पदार्थ एयर-कंडीशनर के आउटडोर यूनिट में छिपाया गया था और इसकी कीमत अवैध बाजार में 1.01 करोड़ रुपये आंकी गई. महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
महिला तस्कर गिरफ्तार (Photo: AI-generated) महिला तस्कर गिरफ्तार (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कस्टम विभाग ने एक बड़े ड्रग्स तस्करी प्रयास का भंडाफोड़ किया है. थाईलैंड से आई एक महिला यात्री को अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है, जिसके सामान से लगभग 2.9 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. इसकी बाजार में कीमत करीब 1.01 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई 15 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

Advertisement

कोलंबो से चेन्नई पहुंची थी महिला

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कस्टम अधिकारियों ने बताया कि महिला बैंकॉक से कोलंबो होते हुए चेन्नई पहुंची थी. उसकी गतिविधियों पर संदेह होने पर अधिकारियों ने उसे रोककर पूछताछ की और फिर उसके चेक-इन बैगेज की विस्तृत जांच की गई. जांच के दौरान एक एयर-कंडीशनर का आउटडोर यूनिट मिला, जो असामान्य रूप से भारी लग रहा था. शक होने पर जब उसे खोला गया तो अंदर से एयरटाइट पारदर्शी पैकेट में भरा गांजा निकला.

अधिकारियों का कहना है कि तस्करी का यह तरीका बेहद चतुराई से तैयार किया गया था, ताकि ड्रग्स को स्कैनर में भी आसानी से पकड़ा न जा सके. पैकेट को एयर-कंडीशनर के मोटर्स और वायरिंग के बीच इस तरह फिट किया गया था कि सामान्य नजर में यह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसा ही दिखे. जांच में सामने आया है कि महिला इस ड्रग्स को आगे किसी एजेंट या कूरियर को सौंपने वाली थी.

Advertisement

एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

कस्टम विभाग ने महिला को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया गांजा उच्च गुणवत्ता का है और भारत में इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट द्वारा तय की जाती है.

सूत्रों के मुताबिक, यह ड्रग्स किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है, जो दक्षिण भारत के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी करता है. जांच एजेंसियां अब महिला के यात्रा इतिहास, उससे जुड़े संपर्कों और ड्रग्स सप्लाई चेन की कड़ी को खंगाल रही हैं. एयरपोर्ट सुरक्षा को भी इस घटना के बाद सख्त कर दिया गया है.

कस्टम विभाग ने कहा कि ड्रग्स के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को रोकने के लिए एयरपोर्ट्स पर सतर्कता और बढ़ाई जाएगी, और संदिग्ध यात्रियों की प्रोफाइलिंग को और मजबूत किया जाएगा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement