BSF ने दो तस्करो को किया गिरफ्तार किया, बांग्लादेश जाने की फिराक में थे, चार मवेशी भी बरामद

बीएसएफ के मुताबिक, 20 अगस्त को सुबह करीब 5 बजे खुफिया जानकारी मिली थी कि भारतीय तस्कर 4 मवेशियों के साथ सोवापुर टीपी के पार चर एरिया से मवेशी पार कर बांग्लादेश जाने वाले हैं. इसके बाद बोट पैट्रोलिंग पार्टी ने सर्चिंग अभियान चलाया.

Advertisement
बीएसएफ ने गिरफ्तार किए दो तस्कर बीएसएफ ने गिरफ्तार किए दो तस्कर

सूर्याग्नि रॉय

  • मालदा,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • पश्चिम बंगाल के मालदा का मामला
  • मवेशियों की तस्करी करने के फिराक में थे तस्कर

प बंगाल के मालदा में बीएसएफ ने 2 भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर चार मवेशियों के साथ गंगा नदी पार कर बांग्लादेश जाने की फिराक में थे. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 78 वीं बटालियन ने इन तस्करों को गिरफ्तार किया है. 

बीएसएफ के मुताबिक, 20 अगस्त को सुबह करीब 5 बजे खुफिया जानकारी मिली थी कि भारतीय तस्कर 4 मवेशियों के साथ सोवापुर टीपी के पार चर एरिया से मवेशी पार कर बांग्लादेश जाने वाले हैं. इसके बाद बोट पैट्रोलिंग पार्टी ने सर्चिंग अभियान चलाया. 

Advertisement

दोनों तस्कर मालदा के रहने वाले

सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम ने चर के नदी वाले इलाके में कुछ तस्करों के साथ मवेशियों को देखा. इसके बाद जवानों ने उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया. बीएसएफ ने इस दौरान 4 मवेशी भी बरामद किए. बीएसएफ के मुताबिक, तस्करों की पहचान मसूद राणा और आमिर शेख के तौर पर हुई है. दोनों मालदा के रहने वाले हैं. 

10000 रु में थी डील

तस्कर ने बताया कि वह अनवर शेख नाम के शख्स से देयोनापुर में मिला था. अनवर ने कहा था कि उसे 4 मवेशियों को बांग्लादेश भेजने पर 10000 रु मिलेंगे. उसे ये मवेशी बांग्लादेश में मास्टर शेख के पास भेजने थे. तस्कर ने बताया कि वे जब तस्करी की योजना बनाते थे, तो बीएसएफ की सतर्क ड्यूटी को देखकर हिम्मत नहीं होती थी. ऐसे में शनिवार को जैसे ही मवेशियों को तस्करी के लिए नदी में डाला, बीच नदी में उन्हें बीएसएफ ने पकड़ लिया. भारतीय तस्करो को पुलिस स्टेशन वैष्णवनगर में सौंप दिया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement