Supaul: महिला की हत्या कर शव बोरे में डालकर नदी में फेंका, लॉकडाउन में हुई थी शादी

बिहार के सुपौल में ससुराल वालों द्वारा नव विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की हत्या के बाद उसके शव को बोरे में बंदकर कोसी नदी में फेंक दिया गया था.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • सुपौल,
  • 15 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST
  • परिजनोंंने घंटों सड़क जाम किया
  • पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए

बिहार के सुपौल में ससुराल वालों द्वारा नव विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की हत्या के बाद उसके शव को बोरे में बंदकर कोसी नदी में फेंक दिया गया था. शव मिलने के बाद से परिजनों ने ससुराल वालों गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम किया और पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगाए.

मृतक महिला के भाई ललन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मेरी बहन की शादी ढांढा निवासी शिवेश पासवान से शादी हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले उसके साथ गाली गलौज, मारपीट करते थे. ससुराल वालों ने 2 दिन पहले उसकी बहन की हत्या कर शव को गायब कर दिया था. 

Advertisement

हत्या कर शव को गायब कर दिया

हम लोग गांव वालों की सूचना पर पहुंचे तो ससुराल वालों ने बहन के भाग जाने की बात कही. जिसके बाद ललन ने रतनपुरा थाना में हत्या की आशंका और शव गायब होने की लिखित शिकायत थाने में दी. वहीं एक दिन बाद ढांढा गांव के पास कोसी नदी में महिला के शव मिलने की खबर मिली.


देखें: आजतक LIVE TV

गुस्साए परिजनों से शव को सड़क पर रखकर पुलिस पर लापरवाही और ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों हंगामा किया. बीरपुर सर्किल इंस्पेक्टर के द्वारा कार्रवाई के आश्वसन के बाद 3 घंटे बाद जाम हटाया गया. वहीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने भी हत्या कर शव कोसी में फेंके जाने बात कही है और कहा है कि इस मामले कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement