दिल्ली में भैरों मंदिर के पास इत्र व्यापारी को मारी गोली, पुलिस को लूटपाट की आशंका

दिल्ली के तिलक मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने काम से घर लौट रहे एक व्यवसायी को गोली मार दी. ये घटना शुक्रवार रात करीब 10.15 बजे भैरों मंदिर के पास घटी, जिसमें व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

दिल्ली के तिलक मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने काम से घर लौट रहे एक व्यवसायी को गोली मार दी. ये घटना शुक्रवार रात करीब 10.15 बजे भैरों मंदिर के पास घटी, जिसमें व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. शुरूआती जांच में लूटपाट की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, चांदनी चौक में इत्र की दुकान चलाने वाले नोएडा निवासी राजेंद्र शुक्रवार रात करीब 10.15 बजे घर लौट रहे थे. उसी समय भैरो मंदिर के पास उन पर जानलेवा हमला हुआ. राजेंद्र की कार का पीछा कर रहे हमलावरों ने मंदिर के पास गोली चलाई. घायल होने के बावजूद वह अपने व्यवसायी सहयोगी को सूचना देने में कामयाब रहे.

इसकी सूचना मिलते ही उनके सहयोगी घटनास्थल पर पहुंचे और उनको आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है, स्थिति नाजुक बनी हुई है. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हमला लूटपाट के इरादे से किया गया हो सकता है, लेकिन अभी तक कुछ भी चोरी की सूचना नहीं है. पुलिस ने कहा कि संदिग्धों की पहचान करने और उनके रास्ते का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हैं.

Advertisement

बताते चलें कि पिछले महीने दिल्ली के नजफगढ़ पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें लूट का एक आरोपी अक्षय उर्फ गोलू घायल हो गया था. वो नजफगढ़ के धरमपुरा इलाके का रहने वाला है. उसके खिलाफ लूट के कई मामले में दर्ज हैं. पुलिस को जानकारी मिली कि लूट का आरोपी अक्षय उर्फ गोलू जय विहार नाला रोड पर कही छिपा हुआ है. 

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान आरोपी सामने से आता दिखा, तो पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग कर दी. इस दौरान आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. घायल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए. आरोपी ने पुलिस पर दो गोलियां चलाई थीं, जबकि पुलिस ने उसके खिलाफ तीन गोलियां चलाईं. अक्षय उर्फ गोलू पर नजफगढ़ थाने में पहले भी कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ लूट, छीना-झपटी, चोरी और आर्म्स एक्ट के कुल 13 मामले दर्ज हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement