बुलंदशहर में चलती कार में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, सहेली की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में चलती कार में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप और उसकी सहेली की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बलात्कार पीड़िता की उम्र 17 साल है, जबकि उसकी सहेली 19 साल की थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बुलंदशहर ,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में चलती कार में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप और उसकी सहेली की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बलात्कार पीड़िता की उम्र 17 साल है, जबकि उसकी सहेली 19 साल की थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच जारी है.
 
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार ये घटना मंगलवार शाम को हुई. पीड़िता और उसकी सहेली अपने दोस्तों संदीप और अमित के साथ ड्राइव पर गई थी. गौरव (अमित का दोस्त) भी उनके साथ ड्राइव पर गया था. वे नोएडा से लखनऊ जा रहे थे. उन्होंने रास्ते में सूरजपुर इलाके से बीयर खरीदी. कार के अंदर बैठकर पिलने लगे. नशे में उनके बीच झगड़ा हो गया.

Advertisement

इसके बाद नाराज आरोपियों ने मेरठ के पास पीड़िता की सहेली को कार से बाहर धकेल दिया. इससे उसकी मौत हो गई. आरोपियों ने चलती कार के अंदर नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया. बुधवार सुबह जब वे बुलंदशहर पहुंचे तो नाबालिग पीड़िता किसी तरह वाहन से भागने में सफल रही. उसने खुर्जा पुलिस स्टेशन में जाकर घटना की सूचना दी.

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि पीड़िता शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. संदीप और गौरव पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए।. उनके पास से अवैध हथियार बरामद कर लिया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने रविवार को कहा, "हम जांच पूरी करेंगे और अदालत से आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे." इसी बीच पीड़िता की मेडिकल जांच करा ली गई है. उसकी सहेली के शव का पोस्टमार्टम भी हो चुकी है. इन दोनों रिपोर्ट के आधार पर जांच के बाद चार्जशीट फाइल की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement