बुलंदशहर में हुए गैंगरेप और हत्या के मामले में पीड़िता लडकी के पिता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 16 साल की पीड़िता के पिता ने रिट याचिका दाखिल कर कोर्ट की निगरानी में इस पूरे मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से एसआईटी बनाकर जांच कराने की मांग की है.
उसने गुहार लगाई है कि इस मामले की सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के जज की देखरेख में SIT से जांच कराई जाए. पीड़िता के पिता ने अपनी याचिका में कहा है कि अब तक निष्पक्ष जांच की कोई संभावना नहीं दिखी है.
याचिकाकर्ता ने इस मामले से जुड़े अहम सबूत मिटाने के लिए यूपी सरकार के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग भी की है. मारी गई युवती के पिता ने खुद के लिए और साथ साथ इस मामले के गवाहों के लिए भी सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है.
मृतक लड़की के पिता ने पीड़िता के दाह संस्कार और उसके परिवार के सदस्यों को अवैध रूप से हिरासत में रखने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जांच और कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है. इस सब के अलावा पिता ने पीड़िता के शव का मनमाने तरीके से अंतिम संस्कार करवाने के लिए यूपी सरकार के अधिकारियों के खिलाफ भी जांच और समुचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
दरअसल हाथरस की घटना की तरह पिछले महीने बुलंदशहर गैंगरेप मामला भी सुर्खियों में आया था. 21 जनवरी को बुलंदशहर के छतारी थाने के एक गांव में नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत हो गई थी. उसके सिर में गोली मारी गई थी. परिजनों का आरोप है कि लड़की का अपहरण करके उसके साथ गैंगरेप की वारदात हुई और फिर उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों का ये भी आरोप रहा कि पुलिस ने लड़की के शव का अंतिम संस्कार रात में जबरन करा दिया.
संजय शर्मा