दिल्ली: प्रॉपर्टी विवाद के चलते पेचकस से बेटे ने किया मां पर वार, मौत

बिंदापुर इलाके में दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपनी मां से मारपीट की और उसके सिर पर पेचकस से कई वार किए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बेटे ने की मां की हत्या
  • पेचकस से अपनी ही मां के सिर पर किए कई वार
  • बेटी की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली के बिंदापुर इलाके में कलयुगी बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपनी बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी बेटे ने महिला के सिर पर पेचकस से कई वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बुजुर्ग महिला का नाम अंगूरी देवी (65) था. फिलहाल बिंदापुर थाना पुलिस ने आरोपी बेटे भगवान दास गुप्ता उर्फ पप्पू के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की बेटी के मुताबिक, उनकी मां अंगूरी देवी सेवन पार्क इलाके में रहती थीं. बुधवार को जब वह घर की साफ-सफाई करके पूजा कर रही थीं, तो अचानक से उनका बेटा भगवान दास घर आया. उसने मां से प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ना शुरू कर दिया. झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि आरोपी ने अपनी ही मां को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.

Advertisement

पड़ोसियों ने दी बेटी को सूचना

इस दौरान आरोपी ने अपनी मां के सिर पर पेचकस से भी कई वार किए. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. पड़ोसियों को जब इस घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी महिला की बेटी को दी. जहां मौके पर पहुंची बेटी ने खून में लथपथ पड़ी मां को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया. दो दिन तक महिला जिंदगी की जंग लड़ती रही और फिर उनकी मौत हो गई.

आरोपी बेटा गिरफ्तार

मृतका की बेटी की शिकायत पर बिंदापुर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. और उससे पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement