Bihar: महिला ने पति के सिर पर दे मारा लकड़ी का मोटा टुकड़ा, तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम

बिहार (Bihar) के सासाराम जिले में एक महिला ने किसी विवाद के बाद पति के सिर में एक लकड़ी का मोटा टुकड़ा मार दिया. इससे कुछ ही देर में महिला के पति ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

सुजीत झा

  • सासाराम,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST
  • बिहार के सासाराम जिले की घटना
  • किसी बात को लेकर पति पत्नी में चल रहा था विवाद

बिहार (Bihar) के सासाराम से चौंका देने वाली एक खबर सामने आई है. घटना रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के भगवलिया गांव में घटी है. यहां देर रात एक दंपत्ति सो रहे थे. नींद खुलने पर अचानक पति-पत्नी में विवाद होने लगा. इस दौरान पति की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी. आवाज सुनकर बाहर सो रहा बेटा दौड़कर पहुंचा. उसने देखा कि उसकी मां ने जोरदार आवाज के साथ लकड़ी का पीढ़ा उसके पिता के सिर पर मार दिया था. कुछ देर तक उसके पिता तड़पते रहे, उसके बाद दम तोड़ दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम मदन यादव है. उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. अचानक रात तीन बजे के करीब मदन यादव के कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाज आई. उसके बाद आवाज अचानक शांत हो गई.

अवैध संबंधों की बात आ रही सामने

पति से विवाद के समय मदन की पत्नी के हाथ में लकड़ी का मोटा टुकड़ा आ गया था. इस दौरान आरोपी महिला को भी चोट लगी है. उसका इलाज पुलिस की सुरक्षा में सासाराम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले को अवैध संबंधों से जोड़कर देख रही है.

मृतक के भाई पिंटू यादव ने कहा है कि रोजाना दोनों में लड़ाई होती थी. दोनों एक दूसरे से झगड़ते थे. पिंटू यादव ने बताया कि उसके भतीजे और उसकी भाभी ने मिलकर उसके भाई की हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. स्थानीय लोग घटना के पीछे अवैध संबंधों की बात कह रहे हैं.

Advertisement

एसपी ने दिए जांच के आदेश

एसपी आशीष भारती ने पुलिसकर्मियों को जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है. पुलिस अवैध संबंधों की बात से इनकार नहीं कर रही है. पुलिस महिला को हिरासत में लेने के बाद उसके बेटे से भी पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के असल कारणों का पता लगाया जा सके. एसपी ने शिवसागर थाना पुलिस को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement