बिहार के पूर्व विधायक के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 68 लाख की संपत्ति जब्त

जानकारी के लिए बता दें कि ददन सिंह पर भी कई अपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. यूपी और बिहार में अलग-अलग मामलों में उनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं. इस बार ईडी ने अपनी कार्रवाई उन पांच FIR के आधार पर की है जो यूपी और बिहार में दर्ज की गई थीं.

Advertisement
ददन सिंह यादव पर ईडी की कार्रवाई ( सांकेतिक फोटो) ददन सिंह यादव पर ईडी की कार्रवाई ( सांकेतिक फोटो)

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST
  • ददन सिंह की 68 लाख की संपत्ति जब्त
  • राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं

बिहार के पूर्व विधायक और मंत्री ददन सिंह यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने ददन सिंह और उनके परिवार की 68 लाख की संपत्ति जब्त कर ली है. ईडी ने सात स्थानों पर जमीन और 7 लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की हैं.

ददन सिंह की 68 लाख की संपत्ति जब्त

जानकारी के लिए बता दें कि ददन सिंह पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. यूपी और बिहार में अलग-अलग मामलों में उनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं. इस बार ईडी ने अपनी कार्रवाई उन पांच FIR के आधार पर की है जो यूपी और बिहार में दर्ज की गई थीं. एक ईडी अधिकारी ने बताया कि ददन पर हत्या करने का प्रयास, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश रचने जैसे कई आरोप लगाए गए हैं. कुछ मामलों में तो ददन की पत्नी और बेटे के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है.

Advertisement

ईडी ने जानकारी दी है कि ददन ने बड़ी चालाकी करते हुए अपने परिवार के नाम पर कई प्रॉपर्टी खरीद रखी हैं. जो भी कमाई की गई उसे प्रॉपर्टी में निवेश कर दिया गया और अपने पैसों को सफेद करने की कवायद रही. इसके अलावा कई ऐसी फर्जी कंपनियां भी चलाई जा रही थीं, जिनके जरिए कमाई जरूर हो रही थी, लेकिन उनका असल में कोई अस्तित्व नहीं था. 

राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं

बता दें कि ददन सिंह यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बाद में उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ज्वाइन कर ली थी. लेकिन पिछले साल ही उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था. ऐसे में अभी के लिए ददन सिंह यादव किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं लेकिन उनके किए गए अपराध जरूर उस समय के हैं जब वे राजनीति में सक्रिय थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement