बेतिया के देउरूवा में आठ लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. वहीं एक का निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है. उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है. उस आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. एक को गिरफ्तार किया गया है. गांव में ये लोग शराब बेचते थे.
बेतिया के प्रभारी एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने कहा कि शराब बेचने वाले मुमताज पर एफआईआर हुआ है. छापेमारी चल रही है. चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. एविडेन्स इकट्ठा किया जा रहा है ताकि मजबूत प्रॉसिक्यूशन चलाया जा सके.
गांववालों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जहरीली शराब पीने से आठों की मौत हुई है. गांव के सब लोग जानते हैं कि गांव में शराब बेची जाती है पर कोई पचड़े में पड़ना नहीं चाहता है. सरकार और प्रशासन को इसपर रोक लगाना चाहिए नहीं तो इस गांव का भविष्य अंधकार में है. बेतिया में शराबबंदी की पोल खुल गई है.
और पढ़ें- दरभंगा: शराब माफिया ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी कौ रौंदा, इलाज के दौरान मौत
आठ लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से प्रशासन के होश उड़ गये हैं. प्रशासन छह लोगों की मौत को संदिग्ध बता रहा है. जबकि दो लोगों की मौत बीमारी से बताई जा रही है. जबकि एक इलाजरत व्यक्ति के शराब पीने की पुष्टि कर रहा है. आठ लोगों की मौत होने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई है. देर रात डीएम और एसपी घटना-स्थल पर पहुंच गये. ये पूरी घटना बेतिया के लौरिया प्रखंड के देउरूवा गांव और उसके पास के बगही गांव की है.
डीएम ने इस पूरे मामले में छह लोगों की मौत को संदिग्ध माना है जबकि एक इलाजरत व्यक्ति में शराब पीने की पुष्टि होने की बात कही है. वहीं दो लोगों की मौत बीमारी से होने की बात कही है. इस मामले में लौरिया थाने में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. गांव के ही एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. जबकि एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरे गांव में प्रशासन ने पुलिस और एम्बुलेंस की तैनाती की है.
रमेंद्र गौतम की रिपोर्ट...
aajtak.in