नशे के सौदागर, रेव पार्टी और सांप का जहर...Big Boss ओटीटी विनर एल्विश यादव को लेकर क्या-क्या हुए खुलासे

रेव पार्टी में सांप के जहर को लेकर दर्ज केस में Bigg Boss OTT winner Alvish Yadav एल्विश यादव की गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस ने पकड़े गए लोगों के बयान के आधार पर उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. यह मामला वन्य जीव संरक्षण से जुड़ा हुआ है और पुलिस ने मौके से कई सांप और उसका जहर बरामद किया है.

Advertisement
एल्विश यादव की हो सकती है गिरफ्तारी एल्विश यादव की हो सकती है गिरफ्तारी

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

चर्चित यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के पहले विनर एल्विश यादव (Bigg Boss OTT winner Alvish Yadav) की रेव पार्टी मामले में गिरफ्तारी हो सकती है. नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल को लेकर एफआईआर दर्ज की है. रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई किए जाने को लेकर पकड़े गए आरोपियों ने एल्विश यादव का नाम लिया है.

Advertisement

दरअसल नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 इलाके में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 5 कोबरा सहित कुल 9 सांप बरामद किए थे. पुलिस ने पार्टी वाली जगह से स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमहा सांप, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद किया था. इसके साथ ही सांप का का जहर भी वहां मिला था.

         

पकड़े गए आरोपियों ने एल्विश के बारे में क्या बताया

गिरफ्तार लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसमें उन्होंने Big Boss ओटीटी विनर एल्विश यादव का नाम लिया. आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि एल्विश यादव की पार्टी में सांप की सप्लाई किया करते थे. इसके बाद अब पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. यह मामला वन्य जीव संरक्षण से जुड़ा हुआ है. 

Advertisement

     

एल्विश यादव की हो सकती है गिरफ्तारी

PFA की शिकायत पर ड्रग्स डिपार्टमेंट, वन विभाग और नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने ये छापेमारी की थी जिसमें और भी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बरामद सांप की खरीद फरोख्त प्रतिबंधित हैं और इस मामले में जो धाराएं लगाई गईं हैं वो गैर जमानती हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि एल्विश के खिलाफ अगर पुख्ता सबूत हुए तो उनकी गिरफ्तारी तय है.

अब तक की जांच में ये भी सामने आया है कि इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया था. बात करने पर एल्विश ने राहुल नाम के एक एजेंट का नंबर दिया और कहा कि, मेरा नाम लेकर बात कर लो काम हो जाएगा. 

  

नोएडा पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

इसके बाद मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया. शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी. दो नवंबर को आरोपी सेवरोन बैंक्वेट हॉल में सांप लेकर पहुंच गए. इसी दौरान वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से आरोपितों को पकड़ लिया. पुलिस ने अभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हत्थे जो पांच लोग अभी चढ़ें है उनक पहचान दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement