Bhopal Drug Racket Busted: भोपाल में ड्रग्स और अपराध की दुनिया का ऐसा घिनौना चेहरा सामने आया है, जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. वहां लड़कियों को पहले नशे की लत लगाई जाती थी, फिर उनके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाए जाते थे. क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि क्लब और जिम में आने वाली युवतियों को शिकार बनाया जाता था. आरोपी सिर्फ ड्रग्स नहीं बेचते थे, बल्कि उन्हें ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण के लिए इस्तेमाल करते थे.
बीजेपी से कनेक्शन!
यह ऐसा ड्रग्स रैकेट था, जिसमें लड़कियों को नशा देकर उनके साथ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग की जा रही थी. इस मामले में पकड़े गए आरोपी के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महंगी गाड़ियां और पिस्टल भी जब्त की है. जांच में आरोपी के भाजपा से जुड़ाव के आरोप भी सामने आए हैं.
ड्रग्स रैकेट से हुआ शर्मनाक खुलासा
भोपाल क्राइम ब्रांच की जांच में एक ऐसा ड्रग रैकेट सामने आया है, जिसमें सिर्फ ड्रग्स ही नहीं बल्कि युवतियों के यौन शोषण की भी खौफनाक साजिश सामने आई है. दो आरोपियों के मोबाइल से ऐसे वीडियो मिले हैं, जो पूरे शहर को हिला देने के लिए काफी हैं.
दो आरोपियों की गिरफ्तारी से खुली पोल
पुलिस ने यासीन और शावर नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यासीन एक क्लब में डीजे है और शावर प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. इनके पास से एमडी ड्रग्स, अवैध हथियार और दो महंगी गाड़ियां बरामद की गई हैं.
मोबाइल से मिले अहम सबूत
यासीन के मोबाइल में लड़कियों के साथ नशे में रेप करते और उन्हें पीटते हुए 20 से ज्यादा वीडियो मिले हैं. कई लड़कों को बंधक बनाकर मारते हुए भी वीडियो सामने आए हैं. ये सब देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.
नशा देकर करते थे शोषण और ब्लैकमेलिंग
आरोपी लड़कियों को पार्टी और क्लबों में ड्रग्स देते थे. ड्रग्स की लत लगवाकर उनके साथ दुष्कर्म करते और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते. इन युवतियों में कॉलेज छात्राएं भी शामिल हैं.
क्लब और जिम में बनाते थे लड़कियों को शिकार
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वो जिम और क्लब आने वाली लड़कियों को अपना निशाना बनाते थे. जिम में 'वेट लॉस मेडिसिन' और क्लब में 'डिप्रेशन की दवा' बताकर एमडी ड्रग्स दी जाती थी.
ऐसे हुई थी रैकेट की शुरुआत
तीन दिन पहले क्राइम ब्रांच ने सैफुद्दीन और शाहरुख नाम के दो तस्करों को पकड़ा था. उन्हीं से पूछताछ में इस बड़े गिरोह का खुलासा हुआ. इसके बाद यासीन और शावर की गिरफ्तारी हुई.
पिस्टल और लग्जरी गाड़ियां भी जब्त
पुलिस ने यासीन से एक पिस्टल और स्कॉर्पियो कार बरामद की है. शावर के पास से बीई-6 महिंद्रा कार और 2.052 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली है. इससे यह गिरोह कितना संगठित और हाई प्रोफाइल था, ये भी साफ होता है.
वीडियो के आधार पर आगे बढ़ी जांच
पुलिस अब मोबाइल में मिले वीडियो और चैट के आधार पर उन लड़कियों की पहचान कर रही है जो इस घिनौने जाल में फंसाई गई थीं. इनमें से कुछ वीडियो में मारपीट और धमकी भी साफ देखी जा सकती है.
कांग्रेस ने लगाए BJP नेताओं से संबंध के आरोप
इस मामले ने राजनीतिक मोड़ भी ले लिया है. कांग्रेस का दावा है कि यासीन अहमद के पिता और शावर अहमद के भाई बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े हैं. इनके भाजपा नेताओं के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
रिमांड में और खुलासों की उम्मीद
पुलिस ने आरोपियों की रिमांड मांगी है ताकि उनसे और पूछताछ की जा सके. पुलिस को शक है कि इस रैकेट से कई और लोग जुड़े हो सकते हैं. फिलहाल, इस मामले में आगे की जांच तेज़ कर दी गई है.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोपी यासीन के फोटो मंत्री
विश्वास सारंग मंत्री प्रह्लाद पटेल विधायक रामेश्वर शर्मा, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ किया वायरल.
एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने लिखा करोड़ों का आरोपी निकला बीजेपी का युवा पुत्र, मंत्री विश्वास सारंग के साथ किये अपराधी की फोटो वायरल.
वहीं, इस मामले में राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी X पर आरोपियों के साथ पुलिसकर्मियों के फोटो पोस्ट कर कहा है कि आरोपियों का रसूख बहुत ज्यादा है इसलिए इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए.
रवीश पाल सिंह