'नाम-बदनाम, पता-कब्रिस्तान...' कौन है माया गैंग, भजनपुरा रोडरेज और मर्डर में सामने आया जिसका नाम

दिल्ली में भजनपुरा में अमेजन कंपनी के मैनेजर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, मोहम्मद समीर उर्फ माया और 18 साल के बिलाल गनी को पकड़ा गया है. इस हत्या के पीछे रोडरेज वजह थी. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
अमेजन के मैनेजर हरप्रीत की मौके पर हो गई थी मौत. अमेजन के मैनेजर हरप्रीत की मौके पर हो गई थी मौत.

हिमांशु मिश्रा / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

राजधानी दिल्ली में अमेजन कंपनी के मैनेजर हरप्रीत गिल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, कत्ल की वजह रोडरेज थी. पकड़ में आए आरोपी मोहम्मद समीर उर्फ माया और बिलाल गनी उर्फ मालू शामिल हैं. बिलाल को सिग्नेचर ब्रिज के पास से रात 2 बजे उस वक्त पकड़ा गया, जब वह भागने की फिराक में था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड मोहम्मद समीर उर्फ माया को गिरफ्तार कर लिया है. स्पेशल सेल ने सीमापुरी इलाके से उसे पकड़ा. समीर उर्फ माया जब नाबालिग था, तब भी उस पर कई मामले दर्ज थे. सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ समीर उर्फ माया की कई फोटो हैं. समीर ने अमेजन के मैनेजर को गोली मारी थी. वह बड़ा डॉन बनने के लिए इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ वीडियो डालता है.

वहीं भजनपुरा मर्डर केस का अन्य आरोपी बिलाल गनी उर्फ मालू 27 अगस्त को 18 साल का हुआ था. उसने अपने दोस्तों को पार्टी भी दी थी. बिलाल को गांजा के नशे की लत है, इस वजह से उसका नाम मालू पड़ा था. वह एक बेल्डिंग की दुकान पर काम करता था. पुलिस का कहना है कि जब बिलाल नाबालिग था तो 2022 में उसके खिलाफ भजनपुरा में हत्या का केस दर्ज हुआ था. इसके अलावा साथियों के साथ मिलकर एक स्कूटी लूटने के मामले में भी उस पर केस दर्ज हुआ था.

Advertisement

27 अगस्त को आरोपी बिलाल गनी ने मनाया था 18वां जन्मदिन

पुलिस का कहना है कि 29 अगस्त 2023 को रात 11:40 बजे बिलाल गनी और उसके साथियों ने गली नंबर 8/4, सुभाष विहार भजनपुरा के पास दो लोगों को रोका और उनमें से एक अमेजन के मैनेजर हरप्रीत की गोली मारकर हत्या कर दी. बिलाल गनी उर्फ मालू कुछ दिन पहले ही 18 साल का हुआ है. उसने 27 अगस्त 2023 को अपना 18वां जन्मदिन मनाया. वह 10वीं तक पढ़ा है. गांजा पीने की आदत के कारण उसका उपनाम 'मालू' पड़ गया.

29 अगस्त को बिलाल गनी ने भजनपुर में माया के घर की थी पार्टी

29 अगस्त 2023 को बिलाल गनी अपने 4 अन्य साथियों के साथ 18 वर्षीय मो. समीर उर्फ माया, 23 वर्षीय सोहेल उर्फ बावर्ची, 23 वर्षीय मोहम्मद जुनैद उर्फ बिरयानी और 19 वर्षीय अदनान उर्फ डॉन मिलकर उत्तरी घोंडा भजनपुरा में समीर उर्फ माया के घर पर पार्टी कर रहे थे. रात करीब साढ़े दस बजे पांचों ने घूमने के लिए बाहर निकलने का प्लान बनाया. मोहम्मद समीर उर्फ माया के पास पिस्तौल थी. ये पांचों दोपहिया वाहनों से भजनपुरा के अंदर की संकरी गलियों में चले गए. कुछ स्थानों पर रुके और अंत में गली नंबर 8/4, सुभाष विहार भजनपुरा के अंदर चले गए.

Advertisement
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बिलाल.

काफी संकरी थी वो गली, जहां की गई हत्या

भजनपुरा में गली नंबर 8/4 काफी संकरी है. दो बाइक एक-दूसरे को पार नहीं कर सकतीं, जब तक कि एक को रुकने और दूसरे को गुजरने देने के लिए एक तरफ झुकना न पड़े. संयोग से 36 वर्षीय हरप्रीत गिल और 32 वर्षीय गोविंद सिंह उसी गली में दूसरी तरफ से आ रहे थे. दोनों पक्ष चाहते थे कि उन्हें पहले रास्ता मिले. इसी को लेकर बिलाल और उसके साथी आक्रामक हो गए. जुनैद ने अपने दोपहिया वाहन से उतरकर गोविंद सिंह को थप्पड़ मार दिया.

समीर उर्फ माया ने मैनेजर के सिर में मारी गोली

संकरी गली में पहले निकलने को लेकर हुए विवाद में जब गोविंद और हरप्रीत ने युवाओं से बात करने के लिए नीचे उतरने की कोशिश की तो मोहम्मद समीर उर्फ माया ने करीब से गोली चला दी. हरप्रीत और गोविंद दोनों के सिर में गोली मार दी. इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए. वहीं हरप्रीत और गोविंद दोनों नीचे गिर गए. इस दौरान हरप्रीत ने दम तोड़ दिया. गोविंद के भी सिर में गोली लगी थी, उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

खुद को माया भाई कहता है आरोपी मोहम्मद समीर

Advertisement

हत्या के मुख्य आरोपी मोहम्मद समीर उर्फ माया ने अपने इंस्टाग्राम बायो में 'नाम बदनाम, पता कब्रिस्तान, उमर जीने की शौक मरने का' लिख रखा है. समीर अपने गैंग को माया गैंग कहता है और खुद को 'माया भाई' कहता है. अमेजन के मैनेजर की हत्या के मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कर ली गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement