'अपनी बीवी को मेरे पास भेज दे...', दोस्त की बात सुनते ही शख्स ने पीट-पीटकर उसे मार डाला

बेंगलुरु के सिद्धपुरा में एक शख्स ने अपने ही दोस्त को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, दोस्त ने उसे कहा था कि वह अपनी बीवी को उसके पास भेज दे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगामी कार्रवाई जारी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

कर्नाटक के बेंगलुरु से ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक शख्स ने अपने ही दोस्त की बेहरहमी से हत्या कर डाली. घटना सिद्धपुरा इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, मणिकांत नामक शख्श सुरेश के घर शराब पीकर आया. वहां उसने सुरेश से कहा कि वह अपनी पत्नी को उसके पास भेज दे.

इतना सुनते ही सुरेश आगबबुला हो गया. उसने घर में रखा डंडा उठाया और पीट-पीटकर मणिकांत की हत्या कर डाली. बाद में हत्या के आरोप से बचने के लिए सुरेश दौड़कर मणिकांत के घर पहुंचा. वहां उसने बताया कि मणिकांत शराब पीकर उसके घर में पड़ा हुआ है. इस बात से अंजान कि मणिकांत की मौत हो गई है, उसके परिवार वाले तुरंत सुरेश के घर पहुंचे.

Advertisement

मणिकांत के नाक से खून बह रहा था. उन्होंने मणिकांत को वहां से उठाया और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मणिकांत का पोस्टमार्टम करवाया गया तो पता चला कि उसके सिर पर चोट लगी थी. इससे पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने सुरेश से सख्ती से पूछताछ की.

सुरेश जल्द ही टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया. सुरेश ने बताया कि नशे की हालत में मणिकांत उसके घर आया और उसकी बीवी को लेकर गंदी बातें करने लगा. सुरेश ने कहा, ''पहले तो मैं उसे इग्नोर करता रहा. लेकिन जैसे ही उसने कहा कि मैं अपनी बीवी को उसके पास भेज दूं तो मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसे मार डाला.'' फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सुरेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आगामी कार्रवाई जारी है.

Advertisement

(बेंगलुरु से अनागा की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement