कर्नाटक के बेंगलुरु से ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक शख्स ने अपने ही दोस्त की बेहरहमी से हत्या कर डाली. घटना सिद्धपुरा इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, मणिकांत नामक शख्श सुरेश के घर शराब पीकर आया. वहां उसने सुरेश से कहा कि वह अपनी पत्नी को उसके पास भेज दे.
इतना सुनते ही सुरेश आगबबुला हो गया. उसने घर में रखा डंडा उठाया और पीट-पीटकर मणिकांत की हत्या कर डाली. बाद में हत्या के आरोप से बचने के लिए सुरेश दौड़कर मणिकांत के घर पहुंचा. वहां उसने बताया कि मणिकांत शराब पीकर उसके घर में पड़ा हुआ है. इस बात से अंजान कि मणिकांत की मौत हो गई है, उसके परिवार वाले तुरंत सुरेश के घर पहुंचे.
मणिकांत के नाक से खून बह रहा था. उन्होंने मणिकांत को वहां से उठाया और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मणिकांत का पोस्टमार्टम करवाया गया तो पता चला कि उसके सिर पर चोट लगी थी. इससे पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने सुरेश से सख्ती से पूछताछ की.
सुरेश जल्द ही टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया. सुरेश ने बताया कि नशे की हालत में मणिकांत उसके घर आया और उसकी बीवी को लेकर गंदी बातें करने लगा. सुरेश ने कहा, ''पहले तो मैं उसे इग्नोर करता रहा. लेकिन जैसे ही उसने कहा कि मैं अपनी बीवी को उसके पास भेज दूं तो मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसे मार डाला.'' फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सुरेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आगामी कार्रवाई जारी है.
(बेंगलुरु से अनागा की रिपोर्ट)
aajtak.in