दिल्ली ब्लास्ट से पहले डॉक्टर शाहीन ने खरीदी थी नई ब्रेजा कार, फोटो में मुजम्मिल भी दिखा साथ

दिल्ली ब्लास्ट की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी डॉक्टर शाहीन ने विस्फोट से दो महीने पहले, 25 सितंबर को एक नई ब्रेजा कार खरीदी थी. कार खरीदते समय की तस्वीरों में उसका कथित प्रेमी, कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल अहमद, भी साथ दिख रहा है. जांच एजेंसियां अब इस कार के इस्तेमाल और ब्लास्ट से इसके संभावित संबंध की जांच कर रही हैं.

Advertisement
डॉक्टर शाहीन और मुजम्मिल (Photo- ITG) डॉक्टर शाहीन और मुजम्मिल (Photo- ITG)

श्रेया चटर्जी

  • नई दिल्ली ,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले की जांच में डॉक्टर शाहीन से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं. अब जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक शाहीन ने ब्लास्ट से ठीक दो महीने पहले एक नई ब्रेजा कार खरीदी थी. 25 सितंबर को कार खरीदने के समय की तस्वीरें भी सामने आई हैं. 

गौरतलब है कि इन तस्वीरों में शाहीन के साथ डॉ. मुजम्मिल अहमद को भी देखा जा सकता  है. मुजम्मिल से ही शाहीन का कथित तौर पर प्रेम संबंध है. मालूम हो कि मुजम्मिल एक कश्मीरी डॉक्टर है और फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहा है. शाहीन द्वारा खरीदी गई ये कार जांचकर्ताओं द्वारा बरामद तीन कारों में से एक है. ब्रेजा कार अल फलाह यूनिवर्सिटी में खड़ी मिली थी. 

Advertisement

तस्वीरों में मुजम्मिल और शाहीन को मिठाई के डिब्बे को पकड़े हुए देखा जा सकता है. उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान है. फिलहाल, अब जांच एजेंसियां इस कार के इस्तेमाल और विस्फोट से इसके संभावित कनेक्शन की जांच कर रही हैं. 

बता दें कि लाल किला ब्लास्ट मामले के बाद रडार पर आई डॉक्टर शाहीन पर गंभीर आरोप लगे हैं. शाहीन पर जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के महिला विंग की भारतीय शाखा की कमांडर होने और महिलाओं को संगठन में भर्ती करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि वह JeM के सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया के निर्देश पर काम कर रही थी. 

गौरतलब है कि 10 नवंबर को शाम करीब 6:52 बजे दिल्ली के लाल किले के पास एक I20 कार में धमाका हुआ था, जिसे NIA ने फिदायीन हमला बताया है. इस हमले को कथित तौर पर डॉ. उमर ने अंजाम दिया. इस धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई और 20-25 लोग घायल हुए थे. प्रारंभिक जांच में विस्फोट के लिए अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल ऑयल (ANFO) और अन्य उच्च विस्फोटक का इस्तेमाल बताया गया है. सुरक्षा एजेंसियां इस मॉड्यूल में शामिल अन्य संदिग्धों को पकड़ने में जुटी हुई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement