भोपाल: लिव-इन में रह रही ब्यूटीशियन की संदिग्ध मौत, पार्टनर बोला- नशे में हो गई थी बेकाबू...

भोपाल में लिव-इन में रह रही सिक्किम की ब्यूटीशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. लड़की की बॉडी में कांच और चाकू से वार के घाव मिले हैं. हालांकि, उसके बॉयफ्रेंड का कहना है कि उसने आत्महत्या की है. पुलिस जांच में जुटी है कि यह हत्या है या आत्महत्या है. मृतका के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Advertisement
ब्यूटीशियन की भोपाल में मौत. ब्यूटीशियन की भोपाल में मौत.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

भोपाल में लिव-इन में रह रही सिक्किम की ब्यूटीशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. लड़की की बॉडी में कांच और चाकू से वार के घाव मिले हैं. हालांकि, उसके बॉयफ्रेंड का कहना है कि उसने आत्महत्या की है. ऐसे में अब पुलिस जांच में जुटी है कि यह हत्या है या आत्महत्या है.

एडिशनल डीसीपी राजेश भदौरिया ने आजतक से बात करते हुए बताया, “ब्यूटीशियन प्रेमा लांबा तमंग मूल रूप से सिक्किम की रहने वाली थी. वह भोपाल में एक लड़के के साथ एक महीने से लिव इन में रह रही थी.” 

Advertisement

शराब पीने के बाद हुआ था झगड़ा 
मृतका के प्रेमी ने बताया, “शनिवार रात को हम दोनों ने शराब पी. इसी बीच मेरे मोबाइल पर किसी अन्य लड़की का कॉल आया और मैं उससे बात करने लगा. इस पर नशे की हालत में वह बेकाबू हो गई और मेरे साथ मारपीट करने के बाद घर के सामान में तोड़फोड़ करने लगी.” 

प्रेमी ने कहा, “मैं फोन पर बात करते हुए दूसरे कमरे में चला गया और कुंडी लगा ली. थोड़ी देर बाद बाहर आकर देखा, तो उसने कांच की बोतल और चाकू से वार करके खुद को घायल कर लिया था. उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.”

सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती
बताया जा रहा है कि प्रेमा रोहित नगर में ब्यूटी पार्लर में जॉब करती थी. उसकी दोस्ती शहडोल के रहने वाले हर्ष केशरवानी से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों में अफेयर हो गया. हाल ही में दोनों ने इंद्रपुरी इलाके में किराए का फ्लैट लेकर लिव इन में रहना शुरू किया था.

Advertisement

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रेमा के परिवार के लोगों का सिक्किम से भोपाल पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पीएम रिपोर्ट के बाद ही आगे की जांच की दिशा तय होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement