अब बरेली में UP पुलिस का अत्याचार, दिव्यांग की पिटाई CCTV में कैद, 2 सस्पेंड

बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में मछली बेचने वाले 15 वर्षीय दिव्यांग को दो पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पीटा. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि दिव्यांग की हालत गंभीर है. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Advertisement
दिव्यांग की पिटाई करते पुलिसकर्मी दिव्यांग की पिटाई करते पुलिसकर्मी

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • दिव्यांग को पीटते हुए वीडियो वायरल
  • एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

कासगंज के बाद बरेली में उत्तर प्रदेश पुलिस सवालों के घेरे में है. बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में मछली बेचने वाले 15 वर्षीय दिव्यांग को दो पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पीटा. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि दिव्यांग की हालत गंभीर है. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने हेड कांस्टेबल सतेंद्र सिंह और कांस्टेबल नवीन मलिक को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है. एसएसपी का कहना है कि वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर निलंबन किया गया है, घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

दिव्यांग के परिवार वालों के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे युवक दुकान से खाना खाने घर जा रहा था. इसी बीच पीछे से एक बाइक पर दो सिपाही वहां पहुंचे और उसे गालियां देते हुए पीछे से लात मारकर रोक लिया. दिव्यांग का आरोप लगाया, 'सिपाहियों ने कासिम से कहा कि वह बिना लाइसेंस मछली बेचता है और उन्हें भी हिस्सा देना होगा.'

दिव्यांग ने जब इनकार किया तो बाइक चला रहे सिपाही ने थप्पड़ मारा. फिर दोनों सिपाही बाइक से उतरे, एक ने उसे पकड़ लिया और दूसरा डंडे मारने लगा. दिव्यांग भागने लगा तो सिपाहियों ने दौड़ाकर पीटा और जब वह गिर गया तो भी पीटते रहे. हालत बिगड़ी तो सिपाही उसे सड़क पर ही छोड़कर भाग निकले.

परिवार वालों ने दिव्यांग को सीएचसी बिथरी में एडमिट कराया, जहां उसकी हालत गंभीर थी. इस वजह से सीएचसी बिथरी ने दिव्यांग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी हेड कांस्टेबल सतेंद्र सिंह और कांस्टेबल नवीन मलिक को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement