बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: कोर्ट ने 5 आरोपियों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पांच आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. यहां पुलिस ने इस आधार पर आगे की रिमांड मांगी कि कुछ हथियार और तीन से चार कारतूस बरामद करने की जरूरत है. पुलिस की तरफ से दी गई दलील के आधार पर कोर्ट ने पांचों आरोपियों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पांच आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पांच आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया.

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पांच आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. यहां पुलिस ने इस आधार पर आगे की रिमांड मांगी कि कुछ हथियार और तीन से चार कारतूस बरामद करने की जरूरत है. पुलिस की तरफ से दी गई दलील के आधार पर कोर्ट ने पांचों आरोपियों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इन पांचों के नाम अमित कुमार, रूपेश मोहोल, शिवम कोहाड़, करण साल्वे और सुजीत सिंह हैं.

Advertisement

इस मामले में वांछित आरोपी शुभम लोनकर, जीशान अख्तर और शूटर शिवा गौतम की पुलिस तलाश कर रही है. जीशान अख्तर ने हत्या की साजिश के लिए पुणे में शुभम लोनकर से मुलाकात की थी. इसके साथ ही वो साजिश के लिए लुधियाना में सुजीत सिंह से मिला था. शुभम लोनकर ने पुणे में रूपेश मोहोल से मुलाकात की थी. पुलिस मास्टरमाइंड के साथ आरोपियों के वित्तीय संबंध का पता लगाना चाहती है. 

इससे पहले इस केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक नया खुलासा किया था. इसके मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों शूटर गुरमैल सिंह, धर्मेंद्र कश्यप और शिवकुमार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के साथ लगातार संपर्क में थे. वो स्नैपचैट के जरिए उससे बातचीत कर रहे थे. पुलिस ने इस साजिश से जुड़े कुल 10 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

इनमें से साजिश में शामिल लोगों के पास से कुल 4 फोन मिले हैं. इन फोन से भी इस बात की तस्दीक होती है कि शूटर कत्ल से पहले अनमोल के साथ स्नैपचैट के जरिए संपर्क में थे. क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक जिन 3 शूटरों को ये काम अंजाम देना था, ये तीनों ही अलग-अलग वक्त में अनमोल बिश्नोई से स्नैपचैट पर बात कर रहे थे. ये पहला ऐसा सबूत है जो अनमोल बिश्नोई से संबंध को स्थापित करता है.

अब तक की पूछताछ के बाद अब ये तस्वीर भी साफ हो गई है कि बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वालों में मुख्य भूमिका शिवकुमार ने निभाई थी. क्राइम ब्रांच के मुताबिक गोली चलाने वाले तीन शूटरों के अलावा पुणे से गिरफ्तार परवीन लोनकार भी अनमोल बिश्नोई के साथ सीधे संपर्क मे था. इसके साथ ही एनआईए ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के सिर पर 10 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया है.

अनमोल बिश्नोई की एनआई को पहले से ही तलाश है. सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस के बाद से ही वो फरार हो गया था. पहले उसके केनिया में देखे जाने की खबर आई थी. लेकिन फिर दो साल पहले अप्रैल 2023 मे अमेरिकी राज्य कैलिफॉर्निया के बेकर्सफील्ड में अनमोल बिश्नोई एक कार्यक्रम में दिखा था. पंजाबी सिंगर औजला और शेरीमान के इस कार्यक्रम में अनमोल की स्टेज पर तस्वीरें सामने आई थी. 

Advertisement

एनआईए के मुताबिक सिद्दू मूसेवाला के मर्डर के बाद पुलिस से बचने के लिए लॉरेंस ने अपने भाई अनमोल बिश्नोई को फर्जी पासपोर्ट के जरिए नेपाल के रास्ते दुबई, फिर दुबई से कीनिया और वहां से अमेरिका भेज दिया. सिद्दू मूसेवाला और सलमान खान के घर गैलेक्सी पर शूटआउट समेत अनमोल बिश्नोई पर कुल 11 मुकदमें दर्ज हैं. देश से भागने से पहले अनमोल राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement