दहेज में बाइक न मिलने पर बारात लेकर नहीं गया दूल्हा, वधु पक्ष ने किया मुकदमा

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. जहां मनमाफिक रुपये, सोने की चैन आदि सामान नहीं मिलने से नाराज दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर नहीं गया. इसके बाद लड़की वाले उल्टे दूल्हे के घर धमक पड़े.

Advertisement
दहेज में मोटरबाइक न मिलने पर बारात नहीं पहुंची दुल्हन के घर. दहेज में मोटरबाइक न मिलने पर बारात नहीं पहुंची दुल्हन के घर.

राजीव कुमार

  • आजमगढ़,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST
  • परिजनों ने पुलिस से की है कार्रवाई की मांग
  • दोनों पक्षों के बीच घंटों मची रही गहमागहमी
  • दुल्हन के परिजनों ने पुलिस से लगाई फरियाद

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. जहां मनमाफिक रुपये, सोने की चैन आदि सामान नहीं मिलने से नाराज दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर नहीं गया. इसके बाद लड़की वाले उल्टे दूल्हे के घर धमक पड़े. वाद विवाद और लेन-देन में मामला बिगड़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने में ले आई.

दुल्हन पक्ष दिए गये रुपये और शादी के खर्च की मांग पर अड़ गया है. उन्होंने ने लड़के वालों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर भी दी है जिसकी चर्चा अब जिले में जोरों पर चल रही है.

Advertisement

आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के समेंदा गांव के रहने वाले युवक की शादी अम्बेडकर नगर जिले के चकिया गांव में एक युवती से तय हुई थी. शादी में एक लाख 30 हजार रुपये नकद देने पर रजामंदी हुई. दुल्हन पक्ष ने वर पक्ष को एक लाख रुपये शादी की से पहले ही दे दिए. तीस हजार रुपये बाकी थे जिसे वधू पक्ष ने शादी में देने का वादा किया.

देखें: आजतक LIVE TV 

आरोप है कि वर पक्ष के लोगों ने शादी के दिन से ठीक तीन दिन पहले बाइक के रूप में पचास हजार नकद और सोने की चैन मांगी. वधू पक्ष का कहना है कि उन्होंने इसके लिए हामी भर दी कि शादी के मंडप में सब दे दिया जायेगा. बावजूद इसके दहेज लोभी वर पक्ष 11 दिसम्बर को वधू पक्ष के दरवाजे पर बारात लेकर नहीं पहुंचा जिसके बाद 12 दिसम्बर को वधू के साथ परिजन समेंदा गांव में सुदामा राजभर के घर धमक पड़े.

Advertisement

मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस दोनों पक्षों को थाने में ले आई. जहां वधू पक्ष ने थाने में पूर्व में दिए गए एक लाख नकद और शादी में खरीदे गये सामान के साथ ही खर्च की मांग करते हुए थाने में तहरीर दी है. वधू पक्ष ने साफ कर दिया कि वे किसी भी हाल में दहेज लोभी के घर शादी नहीं करेंगे और समझौता तभी होगा जब उनके दिये गये रुपये और शादी का खर्च वर पक्ष वापस देगा. इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए स्थानी पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर प्राप्त कर ली है और जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement