अंबाला में भ्रूण के लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

अंबाला में भ्रूण लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने गर्भ में भ्रूण लिंग जांच कराने के आरोप में तीन दलालों को पकड़ा है. ये दलाल लिंग जांच करवाने की इच्छुक गर्भवती महिलाओं को ढूंढकर अंबाला लाते थे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कमलप्रीत सभरवाल

  • अंबाला,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • खुराना नर्सिंग होम में होता था भ्रूण लिंग जांच
  • 50 हजार रुपए लेकर करते थे लिंग जांच

हरियाणा में अंबाला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 50-50 हजार रुपये लेकर गर्भ में पल रहे भ्रूण के लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी के दौरान पकड़े गए लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस जुट गई है. 

Advertisement

दरअसल, अंबाला के स्वास्थ्य विभाग को करनाल स्वास्थ्य विभाग की टीम से सूचना मिली थी कि अंबाला में भ्रूण लिंग जांच होता है. अंबाला स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ ने डॉक्टरों की टीम गठित करके कार्रवाई के आदेश दिए. टीम में शामिल डिप्टी सीएमओ डॉक्टर बलविंदर कौर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि अंबाला में ऐसा गिरोह चल रहा है, जो गर्भवती महिलाओं का भ्रूण लिंग जांच करवा रहा है. इसकी एवज में 50-50 हजार रुपए की मोटी रकम लेते हैं.

सीएमओ अंबाला ने डॉक्टर की एक टीम गठित की और रेडिंग टीम करनाल के साथ मिलकर छापेमारी की. रेडिंग टीम का कहना है कि यह गिरोह बहुत बड़ा है. इनके तार एक दूसरे से जुड़े हुए है. चंडीगढ़ और पेहोवा (कुरुक्षेत्र) के रहने वाले ये दलाल लिंग जांच करवाने की इच्छुक गर्भवती महिलाओं को ढूंढकर अंबाला लाते है. जहां अंबाला के दो युवक को सौंपा जाता है और ये लोग नर्सिंग होम ले जाकर भ्रूण लिंग जांच करवाते थे.

Advertisement

इस मामले में एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर खुराना नर्सिंग होम से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जो लिंग भ्रूण जांच करते थे. इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement