दिल्ली: 87 साल की बुजुर्ग महिला के साथ यौन उत्पीड़न, चूल्हा ठीक करने आया था आरोपी

Delhi: गैस का चूल्हा ठीक करने के बहाने घर में घुसा आरोपी और शर्मनाक वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकला. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात. (सांकेतिक तस्वीर) राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात. (सांकेतिक तस्वीर)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • बेड से चल तक नहीं पाती बुजुर्ग महिला
  • राजधानी दिल्ली में हुई शर्मनाक वारदात

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक 87 साल की बुजुर्ग महिला के साथ यौन प्रताड़ना का मामला सामने आया है. वारदात रविवार दोपहर की है. आरोप है कि जाते वक्त आरोपी अपने साथ एक मोबाइल फ़ोन भी चुराकर ले गया. पीड़ित बुजुर्ग महिला पिछले सात महीनों से बेड पर हैं. उनका एक पैर काम नहीं कर रहा है. बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के साथ तिलक नगर थाना इलाके में रहती हैं, उनकी बेटी की उम्र 65 साल है.  

Advertisement

घरवालों का कहना है कि पीड़ित महिला की बेटी रविवार को दोपहर तकरीबन 12:15 बजे खाना खाने के बाद पर वॉक के लिए घर के बगल के पार्क में गई थी और जब वह 1:45 बजे वापस आई, तो देखा कि उनकी मां की नाक से खून बह रहा है. अपनी मां को जख्मी हालत में देख महिला घबरा गई और उसने तुरंत आसपास मौजूद लोगों और रिश्तेदारों को फोन करके वारदात की जानकारी दी. साथ में पुलिस को भी जानकारी दी गई. 

दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी प्रशांत का कहना है कि जो पहली शिकायत पीड़ित की तरफ से दी गई, उसमें कहा गया कि गैस चूल्हा सुधारने के नाम पर एक शख्स घर के अंदर घुसा और जाते वक्त वह मोबाइल लेकर चला गया, जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चोरी की एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Advertisement

पुलिस ने शुरुआत में ध्यान नहीं दिया

लेकिन रविवार के दिन कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया और यह कहा कि 87 साल की महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है जिसके बाद दिल्ली पुलिस को एक दोबारा शिकायत दी गई.  अब इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला के जानकारों और रिश्तेदारों ने पुलिस पर आरोप भी लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस ने शुरुआत में मामले को चलता करने की कोशिश की.

बिस्तर से उठ भी नहीं सकतीं

घरवालों का यह भी कहना है कि वह यह चाहते थे कि जो कि बुजुर्ग महिला बिस्तर से उठ भी नहीं सकती, इसलिए उनके मेडिकल के लिए टीम उनके घर पर आए. इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम महिला के घर पहुंची, लेकिन इक्विपमेंट की कमी की बात कहकर वह लोग वापस चले गए.

पुलिस के हाथ लगे सुराग 

वहीं, दूसरी तरफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी दिल्ली पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं. पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं जिनके आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, पुलिस यह भी कह रही कि उन्हें उम्मीद है कि मेडिकल रिपोर्ट से भी उनकी जांच में मदद मिलेगी.

Advertisement

(इनपुट- मनोरंजन के साथ हिमांशु मिश्रा, दिल्ली आजतक)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement